उदयपुर (Udaipur). पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में डॉक्टर्स व मेडिकल स्टूडेंट्स ने विश्व कैंसर दिवस मनाया. इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन श्रीमती शीतल अग्रवाल में बताया कि विश्व कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य आम लोगों को कैंसर के खतरों के बारे में जागरुक करना और इसके लक्षण से लेकर बचाव के बारे में जानकारी देना है. कार्यक्रम में साई तिरुपति विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ. इंद्रजीत सिंघवी, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. चन्द्रा माथुर तथा अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. कार्यक्रम को रोचक और शिक्षाप्रद बनाने के लिए ओपन पैनल डिसकशन और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई.
Please share this news