RAJASTHAN

वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 7 -8 अक्टूबर को

वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 7 -8 अक्टूबर को

jaipur, 18 सितंबर . एस.के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के तीसरे संस्करण का मंच सजने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फेस्ट का आयोजन 7-8 अक्टूबर को jaipur में जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा किया जा रहा है. फेस्ट में हेल्थ एंड वेलनेस के अलग अलग आयामों से जुड़े 100 से अधिक एक्सपर्ट विभिन्न सेशन के जरिये अपनी बात रखेंगे. आरयूएचएस कुलपति, डॉ. सुधीर भंडारी इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक होंगे.

  जश्ने ईद मिलादुनन्बी का जुलूस निकाला, उमड़ा मुस्लिम समुदाय

फेस्ट के सह-संस्थापक, नरिशन्त शर्मा और मुकेश मिश्रा ने बताया कि, फेस्ट में सेशन के अलावा दो हजार लोग भांगड़ा ज़ुम्बा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे. जिसमे भांगड़ा फिटनेस सोशल Media पर फेमस एश्ली कौर भांगड़ा करेंगी और साथ में ज़ुम्बा भी होगा, ओशो डायनमिक मैडिटेशन, वैलनेस ह्यूमन बुक्स, क्लोज टू नेचर वर्कशॉप जैसे कार्यक्रम भी होंगे. साथ ही हेल्थ एन्ड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन भी लगेगी. कार्यक्रम में आम लोगों के लिये प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है् लेकिन फेस्ट की वेबसाइट पर पहले पंजीकरण करवाना आवश्यक है.

  विश्व पर्यटन दिवस पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष, पंडित सुरेश मिश्रा और जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी के निदेशक व आयोजन समिति के चेयरमेन, अमित अग्रवाल ने आज फेस्ट मे शामिल होने वाले अहम स्पीकर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें Bollywood एक्टर और मोटिवेशनल स्पीकर, आशीष विद्यार्थी, फुकरे फेम वरुण शर्मा, क्राइम Petrol फेम अनूप सोनी, एस.के फाइनेंस, एमडी, राजेंद्र सेतिया, फिल्म ट्रेड एनलिस्ट कोमल नाहटा, लीडिंग होलिस्टिक हेल्थ गुरु, डॉ. मिक्की मेहता, मैनेजमेंट फंडा के लेखक व मैनेजमेंट गुरु एन रघुरामन, वरिष्ठ पत्रकार, अमित वाजपेयी;, योग गुरु ढाकाराम, jaipurिया इंस्टिट्यूट और मैनजमेंट के doctor प्रभात पंकज, doctor बिश्वरूप रॉय चौधरी, Police महानिरीक्षक विकास कुमार, फेमस न्यूट्रिशनिस्ट रोशनी सांघवी के नाम शामिल है.

  भारत में स्वस्थ्य हृदय के लिये जन आन्दोलन थीम पर मनाया जा रहा विश्व हृदय दिवस

सैनी

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds