Udaipur . ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप इंडियन आर्मी शूटिंग क्लब, मऊ, इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित की जा रही है. वहीं यादवेंद्र सिंह चुंडावत ने जूनियर डबल ट्रैप शूटिंग में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता, पिता भगवती सिंह ने बताया कि यादवेंद्र शुरू में कोच डॉ. के मार्गदर्शन में रहे.
यादवेंद्र. जीतेन्द्र सिंह चुण्डावत, बी.एन. मैंने शूटिंग रेंज में 10 मीटर की दूरी पर राइफल चलाना सीखा. वर्तमान में 50 मीटर और शॉटगन खिलाड़ी हैं. कोच डाॅ. जीतेन्द्र सिंह मईड़ा ने फोन पर यादवेन्द्र को बधाई दी. उन्होंने उन्हें बताया कि यादवेंद्र Bhilwara जिले के तिलौली गांव में रहता है और फिलहाल मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है. और चूंकि Udaipur में कोई शॉटगन रेंज नहीं है, इसलिए वे jaipur के जगतपुरा शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण लेते हैं. Udaipur के निशानेबाज अब 10 मीटर स्पर्धा के साथ-साथ फायरआर्म्स स्पर्धा में भी पदक जीतकर मेवाड़ का नाम रोशन कर रहे हैं.
यादवेंद्र ने कहा कि उन्होंने सुखाड़िया को पत्र लिखकर इस खेल को इंटर यूनिवर्सिटी में शामिल करने की मांग की है. वर्तमान में केवल 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर पिस्टल टीमें ही भाग ले रही हैं. वहीं, Udaipur में पदकों के अलावा युवा निशानेबाजों की संख्या भी बढ़ रही है. वर्तमान में, 300 से अधिक निशानेबाज Udaipur की विभिन्न शूटिंग रेंजों में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
