Haryana

यमुनानगर: इंडिया गठबंधन का हरियाणा में कोई वजूद नहीं: कंवरपाल

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

— 2024 में निश्चित तौर पर Haryana में भाजपा की सरकार बनेगी-कंवरपाल

यमुनानगर, 19 सितंबर . नये संसद भवन को लेकर Haryana के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने Tuesday को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे देश के लिए यह बहुत ही खुशी का क्षण है कि हमारी नई संसद बनी है. पुराने संसद भवन को बहुत समय हो चुका था और आज के समय से नए संसद भवन की जरूरत थी.

महिला आरक्षण बिल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है.जहां तक महिला आरक्षण की बात है तो भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से इसका समर्थन किया. हमने अपनी पार्टी संगठन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया. अन्य किसी दलों में ऐसा नहीं किया गया. इससे चुनावों में महिलाओं की भागदारी और बढ़ेगी.

  पलवल के रेलवे स्टेशन की बदल रही सूरत: कृष्णपाल गुर्जर

Haryana में इंडिया गठबंधन इकट्ठे चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए अपना दल चलाना ही मुश्किल है. वह अन्य दलों को साथ लेकर नहीं चल सकते. चुनाव नजदीक आते यह सब बिखर जाएंगे. उनके गठबंधन का न तो उद्देश्य और न कोई विजन है. उनका कोई विजन नहीं है. इस गठबंधन को जनता स्वीकार नहीं करेगी.कांग्रेस के विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच की जा रही है. प्रदेश सरकार ने कभी भी द्वेष भावना से कोई काम नहीं किया. विश्व हिंदू परिषद मोनू मानेसर के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर उनसे विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा है और वो उसका समर्थन करते हैं वह अलग बात है. कानून सबसे ऊपर है. कानून किसी की जाति, पार्टी कुछ नहीं देखता. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समान विकास कार्य पारदर्शिता और बिना किसी भेदभाव के हुआ है. निश्चित रूप से 2024 में जनता का समर्थन भाजपा को मिलेगा.

  फरीदाबाद: ज्वैलर्स का मित्र बनकर की ठगी, ले गए सोने की चेन

/अवतार

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds