Delhi

चाकू घोपकर युवक की हत्या

चाकू घोपकर युवक कीMurder

New Delhi, 16 सितंबर . दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार थाना इलाके में एक युवक की चाकू घोपकरMurder कर दी गई. मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी राजेश देव ने बताया की बीती रात करीब 9:45 बजे पीसीआर कॉल मिली थी. अली Bihar के गली नंबर 9 में 5-6 लड़के बाइक पर आए और घर में घुसकर चाकू मार गए.

सूचना मिलते ही मौके पर Police टीम पहुंची पूछताछ में पता चला कि अरविंद मंडल जो गली नंबर 9 के एल 45 में रहते हैं. वह शाम के समय बेटे आकाश के साथ स्कूल से लौटे थे. जैसे ही वह काली मंदिर रोड प्रियंका कैंप के पास पहुंचे, तो उनकी मनोज हलदर नाम के शख्स से बहस शुरू हो गई. इनका पुराना कोई मामला चल रहा था, जिसको लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका है. मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर कोई विवाद हुआ था. वह मामला उस समय निपट गया और अरविंद घर पहुंच गए.

  विश्व हृदय दिवस के मौके पर द्वारका में वॉकथॉन का किया गया आयोजन

उसके बाद रात 9:30 बजे 5-6 लड़के मोटरसाइकिल से अरविंद के घर पर पहुंचे और उन पर और उनकी वाइफ रेखा मंडल पर हमला कर दिया. अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में Police ने अलग-अलग धाराओं में First Information Report दर्ज की.

  दिल्ली मेट्रो में दर्ज की गई अब तक की सबसे अधिक राइडरशिप

आगे की छानबीन की तो इस मामले में चार आरोपितों को Police ने पकड़ लिया, जिनकी पहचान राजू पात्रा, रवि उर्फ गोलू और शंभू के रूप में हुई है. इस मामले में विजय और मनोज अभी फरार चल रहा है. यह सभी प्रियंका कैंप के रहने वाले हैं.

/ अश्वनी

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds