Delhi

युवक ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर की खुदकुशी, मंगेतर को ठहराया जिम्मेदार

युवक ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर की खुदकुशी, मंगेतर को ठहराया जिम्मेदार

New Delhi, 13 सितंबर . उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक युवक ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की शिनाख्त नीरज कुमार मौर्य (26) के रूप में हुई है. Police ने छानबीन के दौरान नीरज का मोबाइल अनलॉक किया तो उसकी मौत की वजहों का खुलासा हो गया. नीरज ने अपनी मौत के लिए अपनी मंगेतर और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया था.

Police ने नीरज की मां से लिखित में शिकायत लेकर उसकी मंगेतर व परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. नीरज के परिजनों का आरोप है कि उसकी मंगेतर के परिवार ने शादी से पहले इतनी शर्तें रख दी कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने मौत को गले लगा लिया.

  धर्म को खत्म करने का षडयंत्र रचने वाले खुद खत्म हो जाएंगे: महंत नारायण गिरि महाराज

Police ने नीरज के मोबाइल के अलावा घर से कई अन्य चीजें अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. Police अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नीरज की मंगेतर प्राची और उसके परिवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस दिया जाएगा. जाफराबाद थाना Police मामले की जांच कर रही है.

Police के मुताबिक मूलरूप से Ayodhya, यूपी का रहने वाला नीरज अपनी मां विमला देवी के साथ गली नंबर-7, मौजपुर, दिल्ली में रहता था. इसके पिता की मौत हो चुकी है. बड़ा भाई मनोज और बहन पिंकी अपने-अपने परिवारों के साथ अलग रहते हैं. नीरज एक निजी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था.

  जी20 सम्मेलन के दौरान केवल एक ही मेट्रो स्टेशन यात्रियों के प्रवेश और निकासी के लिए रहेगा बंद

करीब दो साल पूर्व नीरज की मुलाकात एक शादी में कानपुर, यूपी निवासी प्रीति मौर्य से हुई थी. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. प्रीति नीरज की दूर की रिश्तेदार भी लगती थी. परिजनों की सहमति से 22 अप्रैल, 2023 को दोनों की दिल्ली में सगाई हो गई. प्रीति Railwayमें नौकरी करती है, फिलहाल उसकी तैनाती Prayagrajमें है. वह वहीं Railwayक्वार्टर में परिवार के साथ रहती है.

नीरज की मां विमला ने आरोप लगाया कि सगाई के बाद प्रीति और उसके परिजनों ने उस पर इतनी शर्तें लगा दीं कि वह परेशान हो गया. यहां तक प्रीति ने शादी के बाद नीरज की मां को भी साथ रखने से मना कर दिया. इस बात से आहत होकर 24 अगस्त को सुबह 8.30 बजे नीरज ने दिल्ली के अपने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

  एनीमिया और कुपोषण की रोकथाम के लिए सम्मेलन में जुटे दुनिया के विशेषज्ञ

Police ने नीरज का मोबाइल व बाकी सामान कब्जे में लेकर जांच शुरू की. छानबीन के दौरान जब नीरज का मोबाइल अनलॉक किया गया तो उसने अपनी मौत से पहले एक वीडियो बनाकर प्रीति, उसकी मां मुन्नी देवी व बाकी परिजनों को मौत का जिम्मेदार बताया था. छानबीन के बाद Tuesday को Police ने इस संबंध में First Information Report दर्ज कर ली है.

/ अश्वनी

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds