CRIME

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, मौत

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, मौत

हमीरपुर, 16 सितम्बर . राठ कस्बे के बुधौलियाना मोहल्ले में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली. Police ने Saturday को शव का पोस्टमार्टम कराया है.

कस्बे के बुधौलियाना मोहल्ला निवासी शिवा बुधौलिया (29) पुत्र अरविंद बुधौलिया कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली. परिजनों ने युवक शिवा को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा तो उनके होश उड़ गये. शिवा बुधौलिया की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शिवा बुधौलिया अपने तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था. वह वर्तमान समय में राठ कस्बे के नहर बाईपास पर एक विवाह घर का निर्माण करवा रहे थे.

  कटिहार निवासी युवक का बेगूसराय में मिट्टी में गड़ा मिला शव

वहीं घटना के कारणों को लेकर परिजन चुप्पी साधे हुए थे. इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने Saturday को बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

/पंकज/दिलीप

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds