उदयपुर (Udaipur). शहर के अ बामाता थाना क्षेत्र में भीलूराना कच्ची बस्ती अ बामाता निवासी दीपक (21) पुत्र देवेन्द्र वैष्णव ने मानसिक तनाव के चलते कल अपने कच्चे मकान में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Murder) कर ली. पुलिस (Police) को इसकी रिपोर्ट मृतक के सौतले पिता रामलाल पुत्र जालमचन्द मीणा ने दर्ज करायी. बताया गया है कि मृतक के पिता देवेन्द्र का करीब 8 वर्ष पूर्व निधन हो गया था. मृतक की भुआ व पहले पति के परिवारजन भी आ गए उन्होंने किसी तरह का कोई संदेह नहीं जताया. पुलिस (Police) ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
Rajasthan news