
Mumbai , 4 सितंबर . मीरा रोड स्थित Police क्राइम ब्रांच आफिस में चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक Policeकर्मी पर हमला कर फरार हो गया है. Police फरार आरोपित की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार मीरा रोड क्राइम ब्रांच Police ने Sunday को एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. Sunday रात में क्राइम ब्रांच कार्यालय में सिर्फ दो Police कर्मी थे. इनमें से एक Police कर्मी देर रात भोजन लाने के लिए चला गया. इसलिए कार्यालय में सिर्फ एक ही Police कर्मी था. इसी दौरान आरोपित ने Police कर्मी जयकुमार राठौड़ के सिर पर लोहे के राड से हमला कर दिया. इससे राठौड़ जमीन पर गिर गए और अचेत हो गए. इसके बाद आरोपित Police कार्यालय से फरार हो गया. इस घटना में घायल Policeकर्मी जयकुमार राठौड़ का इलाज मीरा रोड वोक्हार्ट अस्पताल में हो रहा है. राठौड़ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
