मुंबई (Mumbai) . भारत के मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी परिवार अब चिड़ियाघर बनाने जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह दुनिया के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक होगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह चिड़ियाघर अंबानी परिवार अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) में बना रहा है, जहां उनका समूह सबसे बड़े तेल रिफाइनिंग कॉम्प्लैक्स का संचालन करता है. रिलायंस में कॉरपोरेट अफेयर्स डायरेक्टर परिमल नाथवानी के मुताबिक चिड़ियाघर के 2023 में खुलने की उम्मीद है. इसमें स्थानीय सरकार की मदद करने के लिए एक रेस्क्यू सेंटर भी शामिल रहेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस के एक प्रतिनिधि ने प्रोजेक्ट की कीमत बताने से इनकार कर दिया. अंबानियों की नेटवर्थ लगभग 80 अरब डॉलर (Dollar) (करीब 5794.18 अरब रु) है. मुकेश अंबानी परिवार टेक से लेकर ई-कॉमर्स सेक्टर तक में कारोबार करती है. इसके अलावा आईपीएल (Indian Premier League) में खेलने वाली मुंबई (Mumbai) इंडियंस क्रिकेट टीम की भी मालिक है. 2014 में अंबानियों ने एक सॉकर लीग भी शुरू की. जैसे-जैसे संपत्ति बढ़ी, अंबानी परिवार ने अपना ध्यान सार्वजनिक वेंचर्स पर बढ़ाया है.