मुंबई (Mumbai) . वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम सेकेंडरी मार्केट में शेयर बेचकर 150 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है. कंपनी दो साल पहले आईपीओ लेकर आई थी, जिसका इश्यू प्राइस करीब 2,632 रुपए था. अब कंपनी ने करीब 24,700 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 44 लाख नए शेयर जारी कर रही है. सिर्फ दो साल के भीतर कंपनी के शेयरों की वैल्यू 10 गुना (guna) से ज्यादा हो चुका है. कंपनी 2020 में सुर्खियों में आई तब आई कोरोना की शुरुआत के बाद ज्यादातर कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का चलन काफी बढ़ गया. इसके बाद पिछले साल एक घरेलू नाम बनने के बाद से कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ गई है.
Please share this news