इतिहास के पन्नों में 08 मईः जब यूरोप में मनाया गया विजय दिवस

प्रतीकात्मक.

देश-दुनिया के इतिहास में 08 मई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. यह तारीख यूरोप के लिए बेहद खास है. समूचे यूरोप में 8 मई को विजय दिवस (विक्ट्री डे) मनाया गया था था. तब से यह परंपरा कायम है. दरअसल इसी तारीख को 1945 में जर्मनी की हार के साथ यूरोप में दूसरे विश्व युद्ध का अंत हुआ था. हुआ यूं था कि जर्मन तानाशाह हिटलर के आत्महत्या करने के तकरीबन एक सप्ताह बाद 08 मई को ही जर्मनी के जनरल अल्फ्रेड योडल ने बिना शर्त आत्मसमर्पण के कागजों पर हस्ताक्षर किए थे. विश्व युद्ध के समापन की औपचारिक घोषणा होने तक रूस में अगला दिन हो चुका था. इसलिए वहां नौ मई को विश्व युद्ध के समापन का जश्न मनाया गया. हालांकि, जापान ने सितंबर में आत्मसपर्मण किया और उसके बाद ही द्वितीय विश्व युद्ध पूरी तरह से समाप्त हुआ. एक अनुमान के मुताबिक दूसरे विश्व युद्ध में कम से कम 5 करोड़ लोगों की मौत हुई. इनमें से ढाई करोड़ सोवियत सेना के जवान और वहां के नागरिक थे.

  धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोध में थे आम्बेडकर : नरेन्द्र मोदी

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1886: अमेरिकी फार्मासिस्ट जानएस पैंबरटन ने कोका कोला का विकास किया और उस समय इसे एक टॉनिक बताया गया.

1933: महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन की नीतियों के खिलाफ 21 दिन का उपवास शुरू किया.

1959: तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चीन को भारत के खिलाफ धमकी भरी युद्ध जैसी तकरीरों से बाज आने को कहा.

  आआपा सांसद स्वाति मालीवाल प्रकरण में भाजपा महिला मोर्चा का अरविंद केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन, त्यागपत्र की मांग

1970: ब्रिटिश रॉक बैंड द बीटल्स के सदस्यों ने औपचारिक रूप से अलग होने के एक महीने बाद अपना आखिरी स्टूडियो अलबम ‘लैट इट बी’ जारी किया.

1980: World Health Organization ने चेचक उन्मूलन की घोषणा की.

1999: दक्षिणी बांग्लादेश में मेघना नदी में खचाखच भरी नौका पलट जाने से 300 लोगों की मौत.

2000: भारतीय मूल के 69 वर्षीय लॉर्ड स्वराजपाल ब्रिटेन के चौथे सबसे बड़े विश्वविद्यालय ब्रिटिश यूनीवर्सिटी के कुलपति नियुक्त.

2004: श्रीलंका के मुरलीधरन ने 521 विकेट लेकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया.

2009: पाकिस्तान की सेना ने स्वात घाटी में तालिबान के खिलाफ अभियान को तेज किया. तालिबान के जुल्मों से परेशान करीब दो लाख लोगों ने घाटी से पलायन किया.

  हाईकोर्ट ने दो वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या के आरोपित को किया बरी

2010: Chhattisgarh में नक्सलियों ने बीजापुर-Bhopal पट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर Central Reserve Police Force के बख्तरबंद वाहन को बारूदी सुरंग विस्फोट से उड़ाया. आठ जवान शहीद.

2018: अमेरिका ने ईरान न्यूक्लियर डील से बाहर निकलने की घोषणा की.

जन्म

1828: मानव सेवा के कार्यों के लिए पहले नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित हेनरी डयूनेन्ट.

1929: भारत की प्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी.

निधन

1794: ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस की पहचान करने वाले वैज्ञानिक एंटोनियो लेवाइजर.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *