लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ के तीन सीटों पर सुबह 9 बजे तक 15.42 प्रतिशत मतदान

राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 15.42 प्रतिशत मतदान

Raipur, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) .छत्तीसगढ़ में Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण में Friday को 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान जारी है.सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 15.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 17.52 प्रतिशत वोटिंग कांकेर में हुई है जबकि राजनांदगांव में 14.49 प्रतिशत और 14.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 21 प्रतिशत मतदान हुई है.

दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से नौ प्रत्याशियों में नौ पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे.

  जगदलपुर : अवैध क्लिनिक व मेडिकल स्टोर किया गया सीलबंद, संचालक फर्जी डाक्टर फरार

कांकेर Lok Sabha में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कांकेर के मतदान केंद्र क्रमांक 72 सुभाष वार्ड 2 में मतदाताओं की सुबह से भीड़ लगी हुई है. वहीं बोलिंग बूथ पर महिलाएं मतदान करने की अपील कर रही हैं. महासमुंद Lok Sabha सीट पर भी सुबह से मतदान केंद्रों में भीड़ लगी हुई है. महासमुंद Lok Sabha सीट से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने मतदान किया. अपने गृहग्राम हर्राटार में मतदान किया. वहीं राजनांदगांव Lok Sabha में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. राजनांदगांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल, महासमुंद सीट से ताम्रध्वज साहू खुद को भी वोट नहीं डाल सकेंगे. भूपेश बघेल पाटन और ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण के मतदाता हैं.

  रायपुर : प्रदेश के कई जिले में बारिश के आसार, तापमान में आई गिरावट

राजनांदगांव के मोहला के शासकीय कन्या शाला स्थित मतदान केंद्र 102 में ईवीएम मशीन में तकनीकी दिक्कत की खबर आ रही है. जिसकी वजह से धीमी गति से मशीन चलने की समस्या आ रही है. एक मतदाता को वोट करने में पांच मिनट का समय लग रहा है. धीमे मतदान को लेकर मतदाता परेशान हो रहे हैं.

Chhattisgarh सीएम विष्णुदेव साय ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि भाइयों और बहनों को जोहार, राम-राम, नमस्कार . Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को Chhattisgarh के कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद Lok Sabha क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है. मैं इन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं. Prime Minister Narendra Modi की गारंटियों के अनुरूप विकसित भारत और विकसित Chhattisgarh के निर्माण के लिए अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें.

  सीबीएसई बारहवीं बोर्ड के छत्तीसगढ़ के टॉपर साहेब सिंह ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

(Udaipur Kiran) / केशव शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *