महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से 13 दिनों में 17 लोगों की मौत

महाराष्ट्र:बेमौसम बारिश से 13 दिनों में 17 लोगों की मौत, 15 हजार किसान प्रभावित

Mumbai , 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Maharashtra के मराठवाड़ा में 13 दिनों तक हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से 17 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हो गए हैं. मराठवाड़ा के करीब 853 गांव प्रभावित हुए हैं और 15 हजार किसानों की 8 हजार हेक्टेयर की फसलें प्रभावित हुई हैं. यह जानकारी मराठवाड़ा विभागीय आयुक्त की ओर से किए गए सर्वे में मिली है.

  भाजपा पर जमकर बरसे आदित्य ठाकरे कहा, बीजेपी महाराष्ट्र से नफरत करने वाली पार्टी है।

मराठवाड़ा के कई जिलों में 9 से 21 अप्रैल तक 13 दिनों तक बेमौसम बारिश हुई. इसके साथ ही कई तहसीलों में ओलावृष्टि भी हुई. इसके बाद Aurangabad विभागीय आयुक्त ने मराठवाड़ा के नुकसान ग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे करवाया. इस दौरान मराठवाड़ा में 17 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है. इस घटना में 602 घरों को भी नुकसान हुआ है और 280 छोटे-बड़े जानवर भी मारे गये हैं. छत्रपति संभाजीनगर शहर में Saturday को हुई तूफानी हवा और बिजली के साथ बेमौसम बारिश से कई इलाकों में बिजली के खंभे और तार टूट गये हैं. इससे महावितरण को करीब 1 करोड़ 70 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है. शहर के महावितरण के 27 में से 13 सबस्टेशन बंद हैं. इससे गारखेड़ा, पुंडलिकनगर जैसे कुछ इलाकों में 26 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, लेकिन इन इलाकों में इस समय बिजली के सब स्टेशनों के मरम्मत का काम जारी है. बारिश का असर मराठवाड़ा के 481 गांवों में देखा गया है और जिलाधिकारी की टीम नुकसान भरपाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

  शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने आज ठाणे क्षेत्र से नामांकन दिया

(Udaipur Kiran) /राजबहादुर

Leave a Comment