बिलासपुर रेलवे जोन की 22 ट्रेनें रद्द

Bilaspur Railwayजोन की 22 ट्रेनों को रद्द किया गया

Raipur, 2 मई (Udaipur Kiran) . Railwayने इतवारी स्टेशन के पास इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का कारण बताते हुए Bilaspur Railwayजोन की एक साथ 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Bilaspur Railwayप्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य Railwayके नागपुर रेल मंडल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) Railwayस्टेशन है, जहां एलएचएस पुशिंग का कार्य 08 से 10 मई 2024 तक और 19 से 30 मई 2024 तक किया जाएगा. इस वजह से ट्रेन यहां से गुजर नहीं पाएंगी.यही वजह है कि यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

दी गई जानकारी के अनुसार 08 से 10 मई, 2024 तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08711 डोंगरगढ़- गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. दिनांक 09 से 11 मई, 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08713 गोंदिया-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.दिनांक 09 से 11 मई 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08716 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. नौ से 11 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08756 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.दिनांक 09 से 11 मई, 2024 तक रामटेक से चलने वाली 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08754 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

  मुंबई जैसा हादसा रायपुर में न हो, सुनिश्चित करें विज्ञापन एजेंसियां : अबिनाश मिश्रा

इसी तरह दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक रामटेक से चलने वाली 08755 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 08 से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08714 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 08 से 10 मई, 2024 तक बालाघाट से चलने वाली 08715 बालाघाट-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 08 से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08281 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- तिरोडी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 08 से 10 मई, 2024 तक तिरोडी से चलने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. इसी तरह 08 से 10 मई 2024 तक तुमसर रोड से चलने वाली 08283 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

  जगदलपुर : पीडिया मुठभेड़ पूरी तरह से फर्जी है, इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए : मनीष कुंजाम

वहीं 08 से 10 मई, 2024 तक तिरोडी से चलने वाली 08282 तिरोडी- सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. 06 से 08 मई, 2024 तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 08 से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  कांग्रेस का आरोप -ईवीएम से छेड़छाड़ का किया जा रहा है प्रयास

दिनांक 08 से 10 मई, 2024 तक नागपुर से चलने वाली 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 09 से 11 मई, 2024 तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

(Udaipur Kiran) / केशव शर्मा/ गेवेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *