लोस चुनाव : दूसरे चरण की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान, अमरोहा अव्वल

लोस चुनाव : दूसरे चरण की आठ सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान, अमरोहा अव्वल

Lucknow, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज सुबह सात बजे से उप्र की आठ Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. पहले चार घंटे के चुनाव में 11 बजे तक पश्चिम उप्र की जिन आठ सीटों पर मतदान चल रहा है, उनमें कुल 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह सात बजे से 11 बजे तक हुए मतदान में अमरोहा सीट पर सबसे अधिक मतदान के साथ आठ सीटों में आगे चल रहा है.

  सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए जितेन्द्र यादव

द्वितीय चरण में Uttar Pradesh की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें अमरोहा, Meerut , बागपत, Ghaziabad , गौतमबुद्ध नगर, Bulandshahr (अ0जा0), अलीगढ़ तथा Mathura शामिल हैं. इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. खासकर बुजुर्गों, महिलाओं के साथ-साथ पहली बार वोट कर रहे युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी खुशी है. दूसरे चरण की उक्त सीटों पर 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान में अमरोहा 28.45 प्रतिशत के साथ सबसे आगे चल रहा है. वहीं बागपत में सबसे कम 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से मतदान की अपील

वहीं Meerut 25.67 प्रतिशत, Ghaziabad 23.19 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर 24.28 प्रतिशत, bulandshahr (अ0जा0) 23.43 प्रतिशत, Aligarh 24.42 प्रतिशत और Mathura 23.07 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया है.

(Udaipur Kiran) /मोहित/राजेश

Leave a Comment