जेकेके में 29 अक्टूबर से 26 वां लोकरंग: दिखेगा देश की लोक संस्कृति का मनोरम स्वरूप

जेकेके में 29 अक्टूबर से 26 वां लोकरंग: दिखेगा देश की लोक संस्कृति का मनोरम स्वरूप

jaipur, 19 अक्टूबर . कला प्रेमी एक बार फिर लोक संस्कृति के रंग में रंगने को तैयार रहें. जवाहर कला केन्द्र की ओर से देश की लोक कलाओं को समर्पित ग्यारह दिवसीय लोकरंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. अक्टूबर उमंग लोक संस्कृति संग थीम पर केन्द्र में 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 26वां लोकरंग आयोजित होगा.

  कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम से पूर्व गुण नियंत्रण अभियान

भारत की मनोरम लोक संस्कृति के सौंदर्य से सराबोर करने वाले लोकरंग में Rajasthan समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोक कलाकार अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति देंगे. उत्सव के अंतर्गत शिल्पग्राम में राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला लगेगा. इसमें दस्तकारों की ओर से हस्तशिल्प उत्पादों की स्टॉल्स लगायी जाएगी. नृत्य व गायन प्रस्तुतियां देखने के साथ आगंतुक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. केन्द्र में लोकरंग को लेकर तैयारियां जारी है. कला अनुरागियों में लोकरंग को लेकर काफी उत्साह है.

  शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के विरोध में एबीवीप ने किया प्रदर्शन