लोकसभा चुनाव : हरियाणा में तीसरे दिन 29 नामांकन पत्र दाखिल

उम्मीदवारों ने रैलियों के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन

रणजीत, सैलजा, बंतो, अभय, दिव्यांशु समेत कई दिग्गजों ने भरे पर्चे

चंडीगढ़, 1 मई (Udaipur Kiran) . Haryana में Lok Sabha चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन कई राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों समेत कुल 29 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. प्रदेश में अब तक कुल 45 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

Wednesday को Hisar से भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला, अंबाला में भाजपा की बंतो कटारिया, कुरुक्षेत्र में इनेलो के अभय चौटाला, करनाल में कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा, सिरसा में कांग्रेस की कुमारी सैलजा, सोनीपत में कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी, faridabad में जजपा के नलिन हुड्डा और Gurugramमें जजपा के ही राहुल यादव फाजिलपुरिया ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.

Hisar में भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को नामांकन के दौरान कुछ लोगों के मामूली विरोध का सामना करना पड़ा. पूर्व Chief Minister मनोहर लाल ने रणजीत चौटाला का नामांकन कराया, जबकि पूर्व Member of parliament कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक भेटे भव्य बिश्नोई ने रणजीत चौटाला के नामांकन से दूरी बनाए रखी.

  चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को गेहूं खरीद के लिए मिलेगी एडवांस राशि

सिरसा में कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी और पूर्व Member of parliament श्रुति चौधरी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई नामांकन के दौरान कुमारी सैलजा की खुली गाड़ी में सवार दिखे. पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा और Haryana कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान सिरसा में कुमारी सैलजा के नामांकन के दौरान कहीं नजर नहीं आए.

सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने Wednesday को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी नामांकन कराने सचिवालय पहुंचे. यहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार डबल जीत होगी. कांग्रेस की सरकार आने के बाद सभी खाली पदों को भरा जाएगा. Haryana से गुंडागर्दी को भी खत्म किया जाएगा. करनाल में कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने Lok Sabha चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा. करनाल में हितेश बुद्धिराजा के नाम से भी एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा है.

  जींद : चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से होगी जवाब-तलबी

अंबाला में भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के साथ Chief Minister नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मौजूद रहे. बंतो कटारिया के नामांकन के दौरान पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नजर नहीं आए, लेकिन बंतो के समर्थन में जनसभा में अनिल विज ने भाजपा के लिए वोट मांगे. कुरूक्षेत्र से इनेलो नेता अभय चौटाला ने अपना नामांकन भरा. अभय सिंह चौटाला के साथ शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर बादल और करनाल से एनसीपी के उम्मीदवार मराठा वीरेंद्र वर्मा मौजूद रहे. faridabad में जेजेपी के उम्मीदवार नलिन हुड्डा ने नामांकन पत्र भरा. पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नलिन हुड्डा का नामांकन पत्र दाखिल कराया. Gurugramमें जेजेपी के उम्मीदवार राहुल यादव फाजिलपुरिया ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

बाक्स—-

करनाल में तिरलोचन सिंह और शमशेर नैन ने भरे पर्चे

करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मद्देनजर Wednesday को दो नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. साल 2019 में पूर्व Chief Minister मनोहर लाल के विरुद्ध कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सरदार तिरलोचन सिंह अब करनाल में Chief Minister नायब सिंह सैनी के सामने भी कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में ही चुनाव लड़ेंगे. तिरलोचन सिंह का नामांकन Wednesday को पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा और Haryana कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने दाखिल कराया. कांग्रेस हाईकमान की ओर से अभी तक तिरलोचन सिंह के नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हुड्डा के आशीर्वाद के चलते तिरलोचन सिंह का नामांकन दाखिल होने से माना जा रहा है कि टिकट उन्हें ही मिलेगी. भाजपा नेता शमशेर सिंह नैन ने भी Chief Minister नायब सिंह सैनी के विरुद्ध ताल ठोंकते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

  सिरसा: ईवीएम की दूसरी बैलेट यूनिट का पहला रेंडमाइजेशन हुआ

10 Lok Sabha सीटों पर नामांकन का ब्योरा

Lok Sabha नामांकन की स्थिति

अंबाला 04

भिवानी 03

faridabad 03

Gurugram08

Hisar 02

करनाल 04

कुरुक्षेत्र 09

Rohtak 03

सिरसा 04

सोनीपत 05

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *