लोकसभा चुनाव: मप्र की 6 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.46 फीसदी मतदान

Bhopal , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . प्रदेश की छह Lok Sabha सीटों के लिए Friday सुबह 07 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 06 बजे तक जारी रहेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम 04 बजे तक ही समय किया जा सकेगा. सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चार घंटों में सभी सीटों पर औसत 30.46 प्रतिशत मतदान हुआ है. तेज धूप के चलते दोपहर में मतदान की गति धीमी होने की आशंका जताई जा रही है.

  मतदान जागरुकता के लिए बीसीए इंडिया एमपी चैप्टर ने करवाया ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों का मैच

Lok Sabha चुनाव के पहले चरण में Madhya Pradesh की छह सीटों छिंदवाड़ा, Jabalpur , मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक बालाघाट में 35.64, Chhindwara में 32.51, Jabalpurमें 27.41, मंडला में 32.03, शहडोल में 29.57 तथा सीधी में 26.03 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन 6 सीटों पर 1.13 करोड़ से ज्यादा मतदाता 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. Jabalpurसीट पर सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी और सबसे कम 10 प्रत्याशी मंडला सीट पर हैं.

  विदिशाः कलेक्टर- एसपी ने 88 वर्षीय वयोवृद्ध महिला मतदाता के घर पहुंचकर कराई होम वोटिंग

शहडोल के एक नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह 10 बजे के पहले 100 फीसदी वोटिंग हो गई. यहां 80 वोटर हैं. उधर, शहडोल, बालाघाट और सीधी के कुछ बूथों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. नक्सल प्रभावित बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर Jabalpurमें एयर Ambulances और बालाघाट में हेलिकॉप्टर भी तैनात किया गया है.

  देवासः नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर सेवा सहकारी संस्था के मैनेजर से लूटे 17 लाख रुपये

(Udaipur Kiran) / केशव/मयंक

Leave a Comment