अलवर लोकसभा में दोपहर 3 बजे तक 43.39 प्रतिशत हुआ मतदान

अलवर
अलवर

अलवर,19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . देश में 12 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है. Alwar Lok Sabha में सुबह से ही लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह है. कड़ी धूप होने के बावजूद लोग मतदान के लिए निकल रहे है. बूथों पर पानी और छाया की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई है. दोपहर 3 बजे तक 43.39 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जबकि सुबह 9 बजे 12.03 प्रतिशत मतदान हुआ जो की प्रदेश में सबसे ज्यादा था. मतदान केंद्र के बाहर सुबह से ही लाइन लगाना शुरू हो गई थी. लोगों में मतदान के प्रति इतना उत्साह हो की सुबह से ही लोग लगातार बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे है. Police और प्रशासन की ओर से सभी बूथों की मॉनिटरिंग की जा रही है. बूथों से कुछ दूरी पर पार्टी के एजेंट बैठे हुए है. मतदान शाम 6 बजे तक होगा.

  राजस्थान से 1700 से अधिक अग्निवीर अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए रेजिमेंटल सेंटर्स रवाना

Alwar Lok Sabha में दोपहर 3 बजे तक 43.39 फीसदी मतदान हुआ. Alwar Lok Sabha क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में से दोपहर 3तक हुए मतदान में एक भी विधानसभा में 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. हालांकि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र शुरू से ही बढ़त बढ़ती नजर आई दोपहर 3 बजे तक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 47. 72 प्रतिशत मतदान रहा वहीं दूसरे स्थान पर किशनगढ़ बास विधानसभा में 45.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का उपयोग किया.

  स्ट्रेटेजिक और क्रिटिकल मिनरल्स एक्सप्लोरेशन में निजी क्षेत्र की बढ़ेगी भागीदारी

(Udaipur Kiran) / मनीष बावलिया /ईश्वर

Leave a Comment