लोकसभा चुनाव : गुजरात में 26 लोकसभा सीटों पर 658 नामांकन पत्र भरे गए

ईसीआई

-5 विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए 58 फार्म जमा हुए

Gandhinagar , 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव में Gujarat की 26 सीटों के लिए 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल 658 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इसके साथ ही पांच विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 58 फार्म जमा हुए.

12 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य में फार्म जमा होने शुरू हुए थे. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जाएंगे. Gujarat में तीसरे चरण में 7 मई को राज्य में Lok Sabha की सभी सीटों पर एक साथ मतदान किया जाएगा. इसी दिन 5 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होगा.

  प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को अहमदाबाद में करेंगे मतदान

Gujarat में सबसे अधिक नामांकन पत्र Gandhinagar Lok Sabha सीट के लिए कुल 53 फार्म भरे गए. हालांकि नामांकन पत्रों की जांच और बाद में नाम वापसी होने पर सही तस्वीर सामने आएगी. Rajkot Lok Sabha सीट पर भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने फार्म भरे हैं. इस सीट पर क्षत्रिय समाज ने भाजपा से रूपाला की उम्मीदवार वापस लेने की मांग की थी. इसके विरोध में क्षत्रिय समाज ने बड़ी संख्या में क्षत्रिय उम्मीदवार लड़ाने की बात कही थी, हालांकि इसका असर नहीं रहा और Rajkot से 28 लोगों ने नामांकन पत्र भरे. इसके अलावा आणंद में 18 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं. वहीं, बनासकांठा में 24, बारडोली में 9, भरूच में 26, भावनगर में 30, छोटा उदेपुर में 18, दाहोद में 23, जामनगर में 32, जूनागढ़ में 26, कच्छ में 16, खेडा में 25, मेहसाणा में 17, नवसारी में 35, पंचमहाल में 19, पोरबंदर में 24, साबरकांठा में 29, Surat में 24, Vadodaraमें 34 और वलसाड में 16 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं.

  ऑनलाइन डिलीवरी से मंगाया था सामान, साबरकांठा में पार्सल खोलते ही धमाके से पिता-पुत्री की मौत

विधानसभा के उपचुनाव में विजापुर से 15 नामांकन

राज्य में Lok Sabha की 26 सीटों के साथ राज्य की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया भी Lok Sabha चुनाव के साथ-साथ हो रही है. इसके तहत खंभात से 10, माणावदर से 9, पोरबंदर से 11, वाघोडिया से 13 और विजापुर से 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने से खंभात, पोरबंदर, माणावदर, विजापुर सीट खाली हुई, जबकि वाघोडिया के निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दिया था. यह सभी भाजपा में शामिल होकर इस बार भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार बने हैं.

  गुजरात के 45 राजघरानों ने भाजपा को समर्थन की घोषणा की

(Udaipur Kiran) /बिनोद

Leave a Comment