ताइवान में 6 घंटे में भूकंप के 80 झटके, सर्वाधिक तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.3 रही

ताइपे/टोक्यो, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) . ताइवान में Monday शाम 5 बजे से देररात 12 बजे तक 80 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनमें सबसे ज्यादा 6.3 तीव्रता का भूकंप रहा, जो भारतीय समय के मुताबिक रात करीब 12 बजे आया.

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्वी काउंटी हुलिएन में धरती से 5.5 किलोमीटर नीचे था. भूकंप के कारण राजधानी ताइपे में कई इमारतें झुक गईं हैं. जापान, चीन और फिलिपींस में भी हल्के झटके महसूस किये गए. फिलहाल किसी नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.

  फलस्तीन समर्थन में कोलंबिया विश्वविद्यालय और सिटी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करने पर 300 लोग गिरफ्तार

इससे पहले इसी माह 3 अप्रैल को ताइवान में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी. तब से अब तक ताइवान में सैकड़ों झटके महसूस किए हैं. फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि काउंटी हुलिएन में 3 अप्रैल को आए भूंकप में क्षतिग्रस्त हुआ Hotel ताजा झटकों के कारण थोड़ा और झुक गया है.

  बलूचिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 17 अन्य घायल

ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर बसा देश है, जो भूकंप के लिहाज से सेंसिटिव माना जाता है. 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे. इससे पहले 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

  इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान में हुए चुनावों में ‘धांधली’ की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की मांग की

(Udaipur Kiran) / अजीत तिवारी/प्रभात

Leave a Comment