9790 मतदानकर्मियों को मिला द्वितीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण

प्रशिक्षण देते जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी एवं अन्य उपस्थित मतदानकर्मी
प्रशिक्षण देते जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी एवं अन्य उपस्थित मतदानकर्मी

पलामू, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) .पलामू Lok Sabha चुनाव कराने के लिए कर्मियों को लगाने से पहले उन्हें प्रशिक्षण देकर हर तरह से दक्ष बनाया जा रहा है, ताकि इलेक्शन के दिन किसी तरह की समस्या ना आए और नियमानुसार चुनाव संपन्न हो जाए. इसी कड़ी में Friday को 9790 मतदान कर्मियों को पीठासीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिया गया.

  मोदी के हाथों को मजबूत करने के साथ एक बार फिर स्थिर केन्द्र सरकार देनी है: केशव प्रसाद मौर्य

जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद, अशोक सिंह, अमरेन्द्र पाठक, प्रशिक्षण कोषांग के प्रधान सहायक रामलखन राम, सहायक सौरव कुमार सिन्हा, दिनेश चंद्र पासवान द्वारा प्रशिक्षण का अनुसमर्थन किया गया. प्रशिक्षण का अनुश्रवण छतरपुर एलआरडीसी विजय कुमार केरकेट्टा ने किया.

मास्टर ट्रेनर अनीश सिंह, नितेश कुमार, आशीष रंजन, संजय राम, सुमंत सिंह, ब्रजेश कुमार, अजय सिंह, सरोज कुमार आजाद, दूधनाथ साहू, निखिल सिंह, निशिकांत नीरव, शशि भूषण सिंह, अविनाश रंजन, संजय पाण्डेय, अर्जुन राम, विजय कुमार, जितेन्द्र सिंह, गौतम प्रसाद, विकास सिंह, महताब खान, सुजीत कुशवाहा, मनोज कुमार द्विवेदी, विनोद दीक्षित आनंद मोहन सिंह सहित अनेक मास्टर प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

  खूंटी में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

पलामू Lok Sabha चुनाव की निर्धारित तिथि 13 मई एवं चतरा में 20 मई के मद्देनजर निष्पक्ष, त्रुटिरहित व भयमुक्त चुनाव के लिए मतदानकर्मियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू शशि रंजन एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने मतदानकर्मियों के समुचित प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.

  मुरहू में खुला कांग्रेस का चुनाव कार्यालय

(Udaipur Kiran) /दिलीप

Leave a Comment