पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट के एक जज ने किया सुनवाई से इनकार

3

jaipur, 6 मई (Udaipur Kiran) . एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में 11 ट्रेनी एसआई सहित कुल 12 आरोपियों को रिहा करने से जुडे मामले में हाईकोर्ट में पेश State government की याचिका पर जस्टिस अनिल उपमन में सुनवाई से इनकार करते हुए खुद को इससे अलग कर लिया है. ऐसे में अब मामले में जस्टिस सुदेश बंसल Tuesday को सुनवाई करेंगे.

पिछली सुनवाई पर अदालत ने ट्रायल कोर्ट से मामले का मूल रिकार्ड मंगाया था. इसके साथ ही मामले को अंतिम बहस के लिए रखा था. गत 12 मार्च को सीएमएम कोर्ट द्वितीय ने इन आरोपियों को अवैध रूप से हिरासत में रखना बताकर रिहा करने के आदेश दिए थे. इस आदेश के खिलाफ State government की ओर से पेश याचिका में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 15 मार्च को सीएमएम कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट के इस आदेश को आरोपियों की ओर से Supreme court में चुनौती दी गई, लेकिन वहां आरोपियों को राहत नहीं मिली और Supreme court ने हाईकोर्ट को 7 मई तक सुनवाई पूरी करने को कहा था. गौरतलब है कि सीएमएम कोर्ट ने आरोपियों का प्रार्थना पत्र मंजूर करते हुए माना था कि एसओजी ने आरोपियों को पकडने के बाद 24 घंटे में उनकी पेशी नहीं की है और उनकी Police हिरासत अवैध थी. इसके साथ ही अदालत ने गृह सचिव व डीजीपी को दोषी Police अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था. वहीं इस मामले में एसओजी ने पिछले दिनों ही मुख्य आरोपी जगदीश विश्नोई सहित 25 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है.

  हाई कोर्ट ने अभिजीत गांगुली के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाई

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *