विदिशा जिले में लगभग 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

विदिशा जिले में लगभग 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

विदिशा, 7 मई (Udaipur Kiran) . विदिशा जिले में Lok Sabha सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिले की पांचों विधानसभाओं में Tuesday को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभाओं में सायं छह बजे तक 70.35 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लिया गया है.

उन्होंने बताया कि विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई. नटेरन जनपद पंचायत का ग्राम ढाडोन में मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई, जिसे त्वरित संज्ञान में लिया गया और प्रशासन की पहल पर ग्रामवासियों ने मतदान करना शुरू कर दिया.

  नर्मदापुरम: पुलिस कर्मी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, एडिशनल एसपी की गाड़ी चलाता था आरक्षक

Collector वैद्य ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर तथा पिछले Lok Sabha निर्वाचन से अधिक मतदान होने पर सभी मतदाताओं के प्रति तथा Lok Sabha निर्वाचन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन आयोग को सहयोगप्रद करने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा ने बताया कि विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर में शामिल है. जिले की तीन विधानसभाओं में आज सम्पन्न हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार से है. कुरवाई विधानसभा में 70.43, सिरोंज में 70.07 तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 67.58 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. इसी प्रकार Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा रायसेन के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र मंे 69.95 तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र में 73.62 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है.

  इंदौरः महू में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच सीधी भिड़ंत, एक युवक की मौत

Collector व एसपी ने मतदान किया

Lok Sabha निर्वाचन 2024 की मतदान तिथि सात मई को Collector बुद्धेश कुमार वैद्य ने तथा Police अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट ने सपत्नी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया है. Collector वैद्य ने विदिशा शहर के शेरपुरा की कन्या हाई स्कूल मतदान केन्द्र में पहुंचकर बकायदा पंक्तिबद्ध रो में लगें और अपनी बारी आने पर मतदान केन्द्र में पहुंचे और सम्पूर्ण प्रक्रिया उपरांत मतदान कर कक्ष से बाहर निकले है. इसी प्रकार की प्रक्रिया Police अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट ने सपरिवार अपनाई.

  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पं.देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ की पुण्यतिथि पर किया नमन

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *