राजगढ़ में सनातन विरोधी की विदाई करें कार्यकर्ता : सतीश उपाध्याय

प्रदेश सह प्रभारी उपाध्याय ने राजगढ़ के कुरावर में सेक्टर प्रभारियों की बैठक को किया संबोधित

– प्रदेश सह प्रभारी उपाध्याय ने राजगढ़ के कुरावर में सेक्टर प्रभारियों की बैठक को किया संबोधित

Bhopal , 4 मई (Udaipur Kiran) . भाजपा के Lok Sabha चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने Saturday को राजगढ़ के कुरावर के विधायक कार्यालय में मतदान केंद्र के पालक संयोजक, सेक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ Lok Sabha क्षेत्र पर पूरे देश की नजर है क्योंकि यहां पर भगवान श्रीराम और सनातन विरोधी, देशद्रोही चुनाव लड़ रहे है. सभी कार्यकर्ता प्रत्येक मतदान केंद्र पर कमर कसकर तैयार हो जाए. हर बूथ पर ज्यादा मतदान कराना है. बैठक को प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह पवार ने भी संबोधित किया.

  खरगोन: कपास का बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने हाइवे पर लगाया जाम, कालाबाजारी का लगाया आरोप

उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 2003 के बाद से Madhya Pradesh में भाजपा सरकार ने जो विकास के कार्य किए है वह अभूतपूर्व है. प्रदेश में हर तरफ सड़कों का जाल बिछा है. प्रदेश के सभी योजनाओं को हितग्राहियों से मिलकर मतदान केन्द्र तक पहुंचाना है. उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिस प्रकार से महिलाओं का अपमान किया है उसको लेकर कार्यकर्ता सोशल Media पर सक्रिय हो जाए. हमें जिन बूथों पर Assembly Elections में कमजोर रह गए थे उन बूथों पर परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए विजयप्राप्त करना है.

  मुरैना: विद्युत विभाग की टीम ने 19 उपभोक्ताओं पर की कार्यवाही

दिग्विजय सिंह की विदाई धूमधाम से करें कार्यकर्ता

सतीश उपाध्याय ने कहा कि राजगढ़ के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की विदाई धूमधाम से करें. दिग्विजय सिंह ने हमेशा छल कपाट की राजनीति की है. महिलाओं का हमेशा अपमान करते रहे है. कांग्रेस पार्टी में उनके नेता हमेशा महिलाओं पर अपमानजनक शब्द बोलते रहते है. ऐसे नेताओं को हम सभी को मिलकर सबक सिखाना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर सक्रियता के साथ जुट जाए. इस बार 1 लाख से अधिक मतों से ब्यावरा विधानसभा में जीत दर्ज करना है.

  ग्वालियरः मतगणना में सहयोग के लिए 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

बैठक में विधानसभा संयोजक कैलाश राज, जिला महामंत्री अमित शर्मा, बूथ प्रभारी जगदीश नागर, मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, घनश्याम गर्ग, बाला प्रसाद चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष चंदन अग्रवाल सहित सभी वार्डों के पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) / उमेद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *