पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिले एडीजीपी, स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए किया प्रेरित

पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिले एडीजीपी, स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए किया प्रेरित 

Dehradun , 03 मई (Udaipur Kiran) . Dehradun स्थित Police मुख्यालय में अपर Police महानिदेशक प्रशासन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखंड Police स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड अमित सिन्हा ने 8वीं मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमपीएफआई) लेजर रन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.

  डीएम दीक्षित ने भद्रकाली में चारधाम यात्रा का जायजा लिया

गत 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक Maharashtra के अमरावती में आयोजित 8वीं मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमपीएफआई) लेजर रन सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 में मास्टर्स स्पर्धा में उप निरीक्षक सुनीता चौहान ने स्वर्ण पदक व अपर उप निरीक्षक अल्का वर्मा ने रजत पदक, ओपन स्पर्धा में महिला आरक्षी ममता खाती ने रजत पदक अर्जित कर उत्तराखंड Police का मान बढ़ाया है. साथ ही सात मई 2024 से चीन में आयोजित होने वाली लेजर रन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 के लिए भी क्वालीफाई किया है.

  ढाबा संचालक का शव फंदे से लटका मिला, आत्महत्या की आशंका

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/सत्यवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *