अप्रेल के बाद मई के पहले सप्ताह में भी नहीं पड़ेगी तेज गर्मी

ज

jaipur, 1 मई (Udaipur Kiran) . प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से अधिकांश शहरों के दिन और रात के पारे में गिरावट आई है. एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 4 मई को पश्चिमी व उत्तरी Rajasthan में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मई के पहले सप्ताह में तेज गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है. प्रदेश के सभी शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री से नीचे रहा. 39.6 डिग्री के साथJaloreऔर Dungarpur का दिन तथा 27.2 फलौदी की रात सबसे गर्म रही. प्रदेश में दिन के तापमान में 6 और रात के पारे में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. jaipur, kota, फलौदी और Dholpur का रात का पारा 25 पार दर्ज किया गया. 15.6 डिग्री के साथ संगरिया की रात सबसे सर्द रही.

  अब रेल यात्री किसी भी स्थान से बुक करवा सकते है जनरल टिकट

jaipur का पारा गिरा, दिन के तापमान में 2 और रात के तापमान में मामूली गिरावट

jaipur के दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है. jaipur के दिन के तापमान में 2 और रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई. jaipur का अधिकतम तापमान 36.8 और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया. jaipur में सुबह हल्के बादल छाए और दोपहर में हल्के बादलों के साथ हवाएं चली.

  दो ज्वैलरी शोरुम को किया सीज, डीआरआई ने दी रेड

(Udaipur Kiran) / राजेश मीणा/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *