10वीं में अहिश्मा तो 12वीं में सौम्या बनी जिले की टापर

10वीं में अहिश्मा तो 12वीं में सौम्या बनी जिले की टापर

– काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन का परीक्षा परिणाम जारी

मीरजापुर, 06 मई (Udaipur Kiran) . काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) की 10वीं (आईसीएसई) व 12वीं (आईएससी) का परीक्षा परिणाम Monday को जारी हुआ. सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल के छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले में टाप रहीं. 10वीं में अहिश्मा गुप्ता 98.4 अंक पाकर तो 12वीं में सौम्या अग्रहरि ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.

सीआईएससीई की 10वीं की परीक्षा में जनपद में अहिश्मा गुप्ता 98.4 अंक प्राप्त किया. वेदांश अग्रहरि 98.2 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रहे. इसके साथ ही बिसमन कौर 96.8 प्रतिशत, हर्षवर्धन 96.4, शांभवी अग्रवाल 95.8, अंश 95, अखिल सिंह 94.8, नमन मिश्रा 94.6, श्रेयांश कटारे 94.6, विवान सिंह 94.6, मो. रेहान 94.2, समृद्धि गुप्ता 93.6, मान्यता 93.4, आकृति त्रिवेदी 92.8, हर्ष गिरि 92.4, अपूर्व सिंहानिया 91.8, श्रुति सिंह 91.4, शगुन 91, सृष्टि केशरी 90.4, क्षतिज कुमार सिंह 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. इसी प्रकार सेंट मेरीज स्कूल के अभिरुप वर्मा 98 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, शिवांश दुबे 96.40 प्रतिशत द्वितीय और विदुशी दुबे 95.80 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं. प्रधानाचार्य फादर जैकब बोना डिसूजा के अनुसार परीक्षा में पंजीकृत सभी 198 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, इसमें से सभी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. परीक्षा में 31 student 90 प्रतिशत से उपर अंक अर्जित किया है.

  लखनऊ के कई बसपा पदाधिकारी सपा में शामिल

आईएससी (12वीं) की परीक्षा में भी सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सौम्या अग्रहरि ने 97.25 अंक प्राप्त किया. वहीं अंश लुंडिया 93 प्रतिशत, समृद्धि सोनी 92.50 प्रतिशत, उत्कर्ष मौर्या 90.25 तथा सक्षम द्विवेदी 90.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसी प्रकार सेंट मेरीज स्कूल के अक्षत श्रीवास्तव 92.25 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम रहे. वहीं श्रेया चंदेल 91 प्रतिशत द्वितीय और आयूष कुमार दुबे 90.25 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय रहे.

  पांच सौ वर्ष के श्रीराम मंदिर निर्माण के सपने को मोदी ने पूरा किया : साक्षी महाराज

(Udaipur Kiran) /गिरजा शंकर/मोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *