अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने सीएम भगवंत मान को भेजा कानूनी नोटिस

चंडीगढ़, 17 नवंबर . एसवाईएल समेत Punjab के ज्वलंत मुद्दों पर खुली बहस के दौरान पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल पर गंभीर आरोप लगाने के बाद Friday को अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने Punjab के Chief Minister भगवंत मान को लीगल नोटिस भेजा है. सुखबीर बादल ने इससे पहले Chief Minister को एक सप्ताह के भीतर अपना बयान वापस लेने के लिए कहा था.

यह नोटिस लुधियाना में 2 नवंबर को ‘मैं Punjab बोलदा हां’ नामक खुली बहस के दौरान Chief Minister की ओर से बादल परिवार के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर भेजा गया है. इस डिबेट में भगवंत मान ने अकाली दल के साथ-साथ कांग्रेस पर भी सवाल उठाए थे. सुखबीर ने कहा कि खुली बहस में भगवंत मान ने मंच से सबके सामने कहा कि बादल परिवार का बालासर में फार्म है और बादल परिवार के खेतों के लिए एक नहर निकाली गई. नोटिस में सुखबीर ने कहा है कि जो नहर निकाली गई, उसका काम 1955 में शुरू हुआ था. उस समय तो Haryana बना ही नहीं था.

भगवंत मान ने झूठे आरोप लगाकर उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है. वह इसके लिए 5 दिनों के अंदर सबके सामने माफी मांगें. अगर मान ने 5 दिनों में सावर्जनिक माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ अपराधिक केस करेंगे. नोटिस जारी करने से पहले अकाली दल के बारे में कहे गए शब्दों पर पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने Chief Minister भगवंत मान को माफी मांगने के लिए कहा था.