अलवर कलेक्टर ने चुनाव तैयारियों को लेकर दोनों नए जिले के कलेक्टर और अधिकारियों की ली बैठक

alwar
alwar
alwar

अलवर, 18 अक्टूबर . आगामी पच्चीस नवंबर को होने वाले Assembly Elections की तैयारियों को लेकर मिनी सचिवालय सभागार में Collector और जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने Wednesday को अधिकारियों की बैठक ली. यह नवनियुक्त जिला कलेक्टरों की पहली संयुक्त बैठक थी.

बैठक में कोटपूतली-बहरोड Collector शुभम चौधरी, खैरथल-तिजारा Collector हनुमान मल ढाका, एसपी Alwar आनंद शर्मा, एसपी खैरथल-तिजारा सुरेंद्र सिंह, एसपी भिवाडी योगेश दाधीच के साथ सभी रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी, प्रकोष्ठ प्रभारी शामिल हुए. जिला Collector ने बताया कि अभी पुराने Alwar जिले की 11 विधानसभा सीटों के हिसाब से ही चुनाव होंगे. सभी अधिकारी अपने अपने जिले में कानून व्यवस्था को अच्छे से संभालेंगे ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके. मतदान प्रतिशत बचाने के लिए आमजन को जागरूक करने का काम करे. साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभाए. बैठक में अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों को लेकर Collector ने फीड बैक भी लिया. जिला Collector ने अधिकारियों को चुनाव संबंधित कई दिशा निर्देश दिए है.

  रेस्टोरेन्ट पर फायरिंग कर एक करोड की रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार

/ मनीष