अमरिंदर ने स्कॉलशिप घोटाले में दी थी धर्मसोत को क्लीनचिट

चंडीगढ़, 07 जून . Punjab विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर मंत्री रहते हुए घोटालों को अंजाम दिए जाने के आरोप लगते रहे हैं. कई मौके ऐसे भी आए जब धर्मसोत को विरोधियों के साथ-साथ कांग्रेसियों ने भी घेरा. धर्मसोत अपने कार्यकाल के दौरान दलित विद्यार्थियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं. उनके कार्यकाल के दौरान स्कॉलरशिप घोटाला हुआ. मामला बढ़नेपर कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके बचाव में आए और क्लीनचिट दे डाली.

वन मंत्री रहते हुए भी धर्मसोत को लेकर कई विवाद सार्वजनिक हुए लेकिन अमरिंदर सिंह उनकी ढाल बनते रहे. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी जब Punjab के Chief Minister बने तो उस समय भी भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते साधु सिंह धर्मसोत को दोबारा मंत्री नहीं बनाया गया. एक-दो अवसरों पर चन्नी द्वारा धर्मसोत के खिलाफ कार्रवाई के संकेत तो दिए गए लेकिन कार्रवाई कोई नहीं की गई.

Punjab की मौजूदा मान सरकार ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा हालही में Chief Minister से मुलाकात करके भ्रष्ट नेताओं व अधिकारियों की सूची सौंपने का ऐलान किया गया था. अमरिंदर के सूची सौंपने से पहले ही भगवंत मान सरकार ने अमरिंदर के सबसे करीबी पूर्व मंत्री को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *