विश्व स्ट्रोक दिवस पर निकाली एम्बुलेंस रैली

विश्व स्ट्रोक दिवस पर निकाली एम्बुलेंस रैली

jaipur, 30 अक्टूबर . मणिपाल हॉस्पिटल jaipur के तत्वावधान में विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर एक एम्बुलेंस स्ट्रोक अवेयरनेस रैली का आयोजन किया गया. रैली को हॉस्पिटल परिसर से हॉस्पिटल डायरेक्टर रंजन ठाकुर, न्यूरो फिजिशियन डॉ. श्रवण चौधरी, न्यूरोसर्जन डॉ. शंकर बंसनदानी व डॉ. गौरव कूलवाल, डॉ. रवि प्रकाश एचओडी इमरजेंसी, डॉ. वैभव वैष्णव, एचओडी क्रिटिकल केयर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

  गोविंद देवजी मंदिर में धूमधाम से मना राधा वल्लभ लाल का विवाहोत्सव

डायरेक्टर मणिपाल हॉस्पिटल jaipur रंजन ठाकुर ने बताया की रैली में पचास एम्बुलेंस की गाड़ियों ने भाग लिया. जिसमे प्रत्येक एम्बुलेंस का स्टाफ उपस्थित रहा. क्योंकि आपातकालीन स्थिति में यह लोग सर्वप्रथम मरीज के संपर्क में आते है. इनका उपचार में बहुत बडा योगदान है इनका ट्रेंड होना अति आवश्यक है.

  बीकानेर में आठ लाख से अधिक पौधों का वितरण होगा

डॉक्टर्स की टीम ने उपस्थित लोगों को स्ट्रोक Emergency के उपचार के बारे में बताया व Ambulances कर्मियों को कहा की इस समय सही जानकारी ही मरीज का जीवन बचा सकती है.

रैली मणिपाल हॉस्पिटल से प्रारम्भ होकर रामबाग सर्किल तक गई व वापस मणिपाल हॉस्पिटल आकर समाप्त हुई. मार्ग में सभी लोगों को स्ट्रोक जागरूकता के पोस्टर बांटे गये.

  चिकित्सा विभाग एवं गुजरात के सत्य साईं हर्ट हॉस्पिटल के बीच एमओयू नवीनीकरण