अमित शाह ने किया राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास: लोकेश शर्मा

Chief Minister विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा

jaipur, 7 नवंबर . Chief Minister Ashok Gehlot के विशेषाधिकारी और प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि अमित शाह Rajasthan का सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. अमित शाह Rajasthan आकर मुद्दाविहीन राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. अमित शाह के Rajasthan दौरे पर सवाल उठाते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि शाह Rajasthan आकर गहलोत सरकार की ओपीएस, चिरंजीवी, मुफ्त फूड पैकेट जैसी योजनाओं पर बोलने से कतराए. इसकी बजाय उन्होंने Central Governmentकी थोथी घोषणाओं की वाहवाही लूटने की कोशिश की.

लोकेश शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि अमित शाह ने अपने भाषण में Rajasthan से 25 Member of parliament होने का उल्लेख तो किया, लेकिन वे ये बताना भूल गए कि 25 Member of parliament होने के बावजूद Rajasthan की जनता को क्यों ईआरसीपी से वंचित रहना पड़ा. अमित शाह ने Rajasthan की कांग्रेस सरकार से पैसों का हिसाब मांगा, लेकिन वे खुद ये बताना भूल गए कि क्यों Central Governmentने Rajasthan सरकार के जीएसटी फंड के 76 हजार करोड़ रुपए अभी तक रोककर रखे हुए हैं. लोकेश शर्मा ने कहा कि अमित शाह ये बताना क्यों भूल गए कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के समय गुर्जरों पर गोलियां चलाई गईं. बेरोजगारों को सरकारी नौकरियों से क्यों वंचित रखा गया.

  कोई भी रोगी दवाओं की उपलब्धता को लेकर परेशान नहीं हो: एमडी आरएमएससीएल

लोकेश शर्मा ने अमित शाह पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि Rajasthan में आकर अमित शाह को इस बात का आश्वासन देना चाहिए था कि Central GovernmentRajasthan सरकार की ओपीएस, सामाजिक सुरक्षा जैसी योजनाओं को पूरे देश में लागू करेगी. रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर अमित शाह के बयान पर भी लोकेश शर्मा ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि Rajasthan की Ashok Gehlot सरकार केंद्र की भाजपा सरकार से लड़कर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में जी जान से जुटी हुई है. ये योजना Ashok Gehlot सरकार के पूर्ववर्ती शासन में शुरू की गई थी, जबकि अमित शाह इस योजना को मोदी सरकार की देन बता रहे हैं.

  चिकित्सा विभाग चलाएगा हरि-वन वृक्षारोपण अभियान

लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री शाह के प्रदेश में पेपर लीक को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री इंद्रजाल कॉमिक्स पढ़कर Rajasthan न आया करें, Rajasthan के युवाओं को बरगलाने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री को भाजपा शासित प्रदेशों का हाल भी बताना चाहिए था.

  पशु पक्षी संरक्षण के तहत परिंडे लगाने का बीकानेर में अभियान शुरु

अमित शाह के बयान पर तंज कसते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और वैभव गहलोत परिपक्व राजनेता हैं. उनके बारे में विवादित टिप्पणी करना केंद्रीय मंत्री को शोभा नहीं देता. वहीं लाल डायरी को लेकर अमित शाह के बयान पर लोकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद इस बारे में स्पष्ट कर चुके हैं कि लाल डायरी में लिखा था कि पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी वापस सरकार में आ रही है.