फर्जी वीजा मामले में एक एजेंट गिरफ्तार

New Delhi, 8 मई (Udaipur Kiran) . आईजीआई एयरपोर्ट थाना Police टीम ने फर्जी वीजा के मामले में एक एजेंट को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान सैयद सरताज अहमद के रूप में हुई है. यह जसोला गांव, जामिया नगर, दिल्ली का रहने वाला है.

डीसीपी उषा रंगनी ने बताया कि इसकी तलाश Police को कई दिनों से थी. आरोप है कि इसने एक व्यक्ति सलाउद्दीन को पिछले साल पहले थाईलैंड का वीजा बना कर दिया. फिर वहां जाने से रोककर इस साल मार्च में सलाउद्दीन को अजरबैजान के बाकू भेजा था. वहां से उसे वापस भारत भेज दिया गया, क्योंकि उसके वीजा में फर्जीवाड़ा पाया गया.

  दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में लगी आग

वापस दिल्ली पहुंचने पर आईजीआई एयरपोर्ट पर Police ने सलाउद्दीन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उप्र के बिजनौर का रहने वाला है. उसके पास से जो पासपोर्ट बरामद किया गया, उसमें एक पेज गायब था. उस मामले में Police ने केस दर्ज करके जांच शुरू की. सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया, उसने बताया कि वह पांचवी पास है और अच्छे पैसे कमाने के लिए वह विदेश जाना चाह रहा था.

  दिल्ली में मोदी की पहली चुनावी रैली कल, भाजपा नेताओं ने लिया तैयारियों का जायजा

पिछले साल वह नसीम अली नाम के एक एजेंट के संपर्क में आया था. नसीम ने विदेश भेजने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की. उसने पासपोर्ट और वीजा का इंतजाम कर दिया. कुछ दिन के बाद अचानक उसने कहा कि अभी थाईलैंड जाना संभव नहीं है.

इसलिए उसने फिर इस साल नसीम को अजरबैजान के बाकू जाने का इंतजाम किया. नसीम अली ने दूसरे एजेंट सैयद सरताज अहमद के सहयोग से फर्जी डॉक्यूमेंट का इंतजाम किया. सलाउद्दीन तीन मार्च को फ्लाइट से बाकू के लिए रवाना हुआ लेकिन वहां जाने के बाद जब उसके डॉक्यूमेंट की जांच की गई तो फर्जीवाड़ा का पता चला और फिर उसे वापस भारत भेज दिया गया.

  दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला

(Udaipur Kiran) / अश्वनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *