राजभवन में एक और व्यक्ति को गलत इरादे से रखा गया है : गवर्नर

Governor CV Anand Bose

Kolkata , 03 मई (Udaipur Kiran) . West Bengal के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने Friday को दावा किया कि Kolkata स्थित राजभवन में एक और व्यक्ति को गलत इरादे से रखा गया है.

राज्यपाल ने यह बात राजभवन की एक महिला कर्मचारी द्वारा एक स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद कही. महिला ने शिकायत में उन पर उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था.

  सौ वर्षीय प्रियबाला ने किया घर से किया मतदान

उन्होंने Friday को जारी ऑडियो संदेश में दावा किया, राजभवन को एक गोपनीय रिपोर्ट मिली है कि राजनीतिक ताकतों ने गलत इरादे से एक और व्यक्ति को राजभवन में बैठा दिया है. इसके अलावा यह भी दावा किया कि मामले का सत्यापन संबंधित एजेंसियां कर रही हैं और ये सिर्फ चुनावी हथकंडे हैं. उन्होंने संदेश में राजभवन के सामान्य कर्मचारियों से भी सतर्क रहने को कहा है.

  तृणमूल शिक्षा सेल का राजभवन अभियान, राज्यपाल का पुतला फूंका

राज्यपाल ने कहा कि बुरे इरादों से उन्हें बदनाम करने का कोई भी प्रयास उन्हें भ्रष्टाचार को उजागर करने और हिंसा पर अंकुश लगाने के उनके दृढ़ प्रयास से नहीं रोक पाएगा. उन्होंने सच सामने आने का भरोसा जताते हुए कहा कि वह ऐसे झूठे आरोपों से नहीं डरते.

(Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

  पूर्व जस्टिस गांगुली के मामले की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में बनी नई बेंच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *