अनूपपुर: कांग्रेस को मतदान करते फोटो वायरल, जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया संज्ञान

वायरल फोटो

अनूपपुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . सोशल Media के एक व्हाट्सएप ग्रुप में मोबाइल नंबर 8516838572 से ईवीएम मशीन में मतदान करने की फोटो पोस्ट की गई, जिसमें मतदाता ने कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल सिंह मार्को के सामने पंजे छाप की बटन दवाते हुए दिख रहा है. जबकि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना पूणत: प्रतिबंधित है. जब 8516838572 मोबाइल नंबर पर बात की तो अपना नाम बृजेंद्र केवट अनूपपुर का बताया और कहना था कि यह मशीन की फ़ोटो किसी दूसरे ग्रुप में आई थी, मैंने तो सिर्फ पोस्ट की है. लेकिन किस ग्रुप से यह फोटो उसे मिला यह नहीं बता सका. फोन करने के बाद उसने सोशल Media अनूपपुर ग्रुप से फोटो को हटा दिया.

  राजगढ़ः गर्म चाय से जली मासूम बालिका, पिता पर केस दर्ज

मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंध है, तो उक्त फोटो कहां पर खींची गई है, इस संबंध में जब Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम इसकी अभी जांच करते हैं, नियमानुसार कार्यवाई की जायेगी.

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

  मप्र: सीएम मोहन यादव ने सिख धर्म के 5वें गुरु अर्जन देव साहिब के प्रकाशोत्सव पर किया नमन

Leave a Comment