इतिहास के पन्नों में 21 अप्रैलः पानीपत की लड़ाई में हारा लोदी, मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी

Panipat की लड़ाई का प्रतीकात्मक चित्र इंटरनेट Media  से.

देश-दुनिया के इतिहास में 21 अप्रैल की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. यह तारीख मुगल साम्राज्य के लिए खास है. 21 अप्रैल, 1526 को काबुल के शासक जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली की सल्तनत के सम्राट इब्राहिम लोदी के बीच Panipat की पहली लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई में बाबर ने तोपों का इस्तेमाल किया. लोदी ने हाथियों की परंपरागत ताकत के दम पर जंग लड़ी. बाबर की सेना संख्या में कम होने के बावजूद लोदी की सेना पर भारी पड़ी. इस लड़ाई में लोदी मारा गया और भारत में मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1451ः लोदी वंश का संस्थापक बहलोल खां लोदी दिल्ली का शासक बना.

  मैं जनसेवा के लिए ही पैदा हुआ : मोदी

1526 : मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच Panipat की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी मारा गया और भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी.

1895ः अमेरिका में विकसित पहले फिल्म प्रोजेक्टर ‘पैनटॉप्टिकॉन’ का प्रदर्शन किया गया.

1941ः यूनान ने नाजी जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

1945ः दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सोवियत संघ की सेना ने जर्मनी के बर्लिन शहर के कुछ बाहरी इलाकों पर कब्जा कर लिया.

1960ः ब्रासीलिया शहर को ब्राजील की राजधानी बनाया गया.

1975ः दक्षिण विएतनाम के राष्ट्रपति थिऊ ने इस्तीफा दिया.

1977ः मेजर जनरल जियाउर्रहमान बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त.

1987ः श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बम धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत.

  लोकसभा चुनावः 75 सालों में इतना जागृत हुआ जनजाति समाज, मप्र में बैगा और भारिया जनजाति मतदान में है सबसे आगे

1989ः चीन के थ्येनआन मन चौराहे पर छात्रों का विशाल प्रदर्शन.

1996ः भारतीय वायुसेना के संजय थापर को पैराशूट के जरिए उत्तरी धुव्र पर उतारा गया.

2001ः बांग्लादेश में भारतीय जवानों की नृशंसMurder पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया.

2002ः एलटीटीई से प्रतिबंध नहीं हटाने का संयुक्त राज्य अमेरिका का फैसला.

2003ः भारत में अमेरिकी राजदूत राबर्ट ब्लैकविल ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

2004ः बसरा में मिसाइल हमले में 68 लोगों की मृत्यु.

2006ः नेपाल नरेश ने चुनी हुई सरकार को सत्ता सौंपने की घोषणा की.

2007ः ब्रायन लारा ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लिया.

2008ः भारत और ब्रिटेन की नौसेनाओं के बीच तीसरा साझा अभ्यास गोवा के निकट कोंकण में.

  चुनावी तैयारियों की थाह लेने अमित शाह पहुंचे लखनऊ, बनाई रणनीति

2008ः भारत और चीन ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर के लिए अपनी सहमति व्यक्त की.

जन्म

1895ः प्रथम विश्वयुद्ध में मरणोपरान्त ‘विक्टोरिया क्रास’ पाने वाले भारतीय सैनिक गबर सिंह नेगी.

1926ः इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय.

1924ः भारत के पहले निशानेबाज कर्णी सिंह. उन्हें 1961 में अर्जुन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

1944ः भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी.

निधन

1938ः सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा…के रचयिता मशहूर शायर

मोहम्मद इकबाल.

2015ः भारतीय राजनीतिज्ञ जानकी बल्लभ पटनायक.

2021ः विख्यात इस्लामिक विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन ख़ान.

2021ः प्रसिद्ध बांग्ला कवि शंख घोष.

महत्वपूर्ण दिवस

-भारतीय सिविल सेवा दिवस.

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment