इतिहास के पन्नों में 27 अप्रैलः अंतरराष्ट्रीय मूर्ति कला दिवस

फोटो

पत्थर के प्रत्येक खंड के अंदर एक मूर्ति है, जिसे तलाशना मूर्तिकार का काम है- माइकल एंजेलो

अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस एक वैश्विक उत्सव है जो प्रतिवर्ष अप्रैल के आखिरी Saturday (27 अप्रैल) को मनाया जाता है. यह दिन एक कला के रूप में मूर्तिकला के निर्माण, समझ और उसके विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. पहली बार 2015 में संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकला केंद्र (आईएससी) द्वारा यह शुरू किया गया. दुनिया में मूर्तिकला द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को मनाने और जनमानस के समक्ष इसे बेहतर ढंग से सामने लाने के लिए इसका आयोजन किया गया. मूर्तिकला का उपयोग हजारों वर्षों से विचारों को व्यक्त करने, कहानियाँ बताने और सुंदरता पैदा करने के लिए किया जाता रहा है और यह आज भी एक महत्वपूर्ण कला रूप बनी हुई है.

  गैंगस्टर मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को झटका

अन्य अहम घटनाएंः

1606- शहजादा खुसरो को बादशाह जहांगीर ने गिरफ्तार किया. खुसरो ने 6 अप्रैल को बगावत का ऐलान किया था.

1662- नीदरलैंड और फ्रांस ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किए.

1748- मुगल बादशाह मोहम्मद शाह का निधन.

1848- कलकत्ता विश्वविद्यालय ने महिलाओं को विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पात्रता के लिए पहली मंजूरी दी.

1945- दूसरे विश्वयुद्ध में हिटलर की सेनाओं के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और सोवियत संघ की सेनाओं ने मिलकर मोर्चा बांधा. जर्मनी में एल्बे नदी के किनारे अमेरिका और सोवियत संघ की सेनाओं के बीच पहली मुलाकात.

  अमित शाह कश्मीर में कोई औपचारिक सुरक्षा समीक्षा नहीं करेंगे

1960- New Delhi में नेशनल डिफेंस कालेज की शुरूआत.

1961- सियरा लिओन की आजादी का दिन. यह पश्चिम अफ्रीकी देश तकरीबन डेढ़ सौ साल तक ब्रिटेन के अधीन रहा. आधी रात को हरी, सफ़ेद और नीली पट्टियों वाला देश का ध्वज फहराया गया.

1967- अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.

1972- अंतरिक्ष यान ‘अपोलो 16’ पृथ्वी पर वापस लौटा.

1989- बांग्लादेश में तूफान से 500 लोगों की मौत.

1993- अफगानिस्तानी विमान ‘एएनएस 32’ दुर्घटनाग्रस्त होने से 76 लोगों की मौत.

2010 – यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने भारत के नागरिकों की पहचान का एक बड़ा सबूत बनने जा रहे यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर को अब नया ब्रांड नाम ‘आधार’ तथा नया लोगो पेश किया.

  हाईकोर्ट ने कहा- स्कूलों में स्टेशनरी की दुकानें, लेकिन डिस्पेंसरी एक में भी नहीं

2020- देश में कोविड-19 (Covid-19) से मरने वालों की संख्या 886 हुई, संक्रमितों का आंकड़ा 28,380 पर पहुंचा.

जन्म

1949- पी. सतशिवम- भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश.

1947- हरीश रावत- उत्तराखंड के सातवें मुख्यमंत्री.

1931- स्वामी विश्वेशतीर्थ- हिन्दू संत और पेजावर मठ के प्रमुख थे.

1920- मनीभाई देसाई- प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी.

1912- जोहरा सहगल- प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार.

1820- हरबर्ट स्पेन्सर- प्रसिद्ध शिक्षाविद, दार्शनिक तथा समाजशास्त्री.

निधन

2021- मनोज दास- प्रसिद्ध उड़िया साहित्यकार.

2010- हेमंत दास- उड़िया फिल्म अभिनेता.

2009- फिरोज खान- प्रसिद्ध अभिनेता एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक.

2017- विनोद खन्ना- प्रसिद्ध अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *