सिंधी समाज पुरुषार्थ और परमार्थ में सदा अग्रणी- विधानसभा अध्यक्ष देवनानी

Bhilwara में चेटीचंडः एक यूनिट रक्त पूज्य झूलेलाल साहिब के नाम
Bhilwara में चेटीचंडः एक यूनिट रक्त पूज्य झूलेलाल साहिब के नाम

Bhilwara, 7 अप्रैल . रक्तदान सबसे अधिक पुण्य का काम है. युवाओं को बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लेना चाहिए. किसी के रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है. ऐसे काम में समाज के नौजवानों को आगे आना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने Sunday को Bhilwara में युवाओं से बढ़ चढ़ कर रक्तदान की अपील की. विधान सभा अध्यक्ष देवनानी सिन्धुपति युवा सेवा संस्कार समिति व सिन्धुपति महिला मण्डल के तत्वावधान में सकल सिन्धी समाज Bhilwara द्वारा सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल साहिब के जन्म उत्सव चेटीचंड के उपलक्ष्य पर आज Sunday को रक्तदान शिविर का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया. देवनानी ने कहा कि सिंधी समाज पुरुषार्थ और परमार्थ के कामों में सदा से अग्रणी रहा है और ये सनातन सत्य है. उन्होंने युवा रक्तवीरों का उत्साह बढ़ाते हुए अपना रक्तदान कर दूसरों को जीवन दान देने की सभी रक्तदाताओं सहित सिंधी समाज की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की. देवनानी ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष और तपस्या के बाद जन-जन की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के मंदिर ने मूर्त रूप लिया है. जिसके लिए हिन्दू समाज गौरवान्वित हुआ है. उन्होंने सभी समाजजनों को चेटीचण्ड महापर्व की बधाई देते हुए इस प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का आह्वान भी किया.

  देसी कट्टा लेकर रील बनाते समय गोली चलने से युवक की मौत

रक्तदान शिविर के शुभारंभ मौके पर Rajasthan विधान सभा अध्यक्ष देवनानी के अलावा हरिशेवा धाम के संत मायाराम, गोविंद धाम दरबार के महंत गणेश दास महाराज, दादा साहिब भगत टेऊंराम, माता पारो बहन, सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सबनानी, झूलेलाल मित्र मंडल के हीरालाल गुरनानी, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भगवान झूलेलाल साहिब की प्रतिमा आगे दीप प्रज्जलित कर किया .

  प्रवासी राजस्थानियों ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

समिति के अध्यक्ष दीपू सभनाणी ने बताया कि संस्था द्वारा रक्तदान करने आए रक्तदाताओं को आशीर्वाद दे कर उनको समाज सेवा के आयोजनों में सदेव अपनी भागीदारी देने के प्रेरणा दी. शिविर में महिला व युवाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया.

शिविर में पारी माता, टेऊँराम भगत, पूज्य दादा साहिब हेमराजमल सनातन झूलेलाल मन्दिर, व हेमनदास भोजवानी, विनोद झुर्रानी, मनीष शब्दानी, संतुमल खोतानी, चेलाराम लखवानी परमानंद गुरनानी, गोरधन जेठानी, कमल वेशनानी, दीपक खुबवानी, विजय लखवानी, राहुल जेठानी, गुलशन विधानी, राजू पेशवानी, धर्मेंद्र देवनानी, जितेंद्र पोपटानी, दीपक लालवानी, एवम सकल सिन्धी समाज Bhilwara की समस्त संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा.

  निर्माणाधीन बिल्डिंग से लकड़ी का टुकड़ा गिरने से एक व्यक्ति से मौत

/मूलचन्द

Leave a Comment