जागरूकता अभियान, पानी हो रहा है कम, क्यूं ना बचाएं हम

सामाजिक कार्यकर्ताओं का पेयजल बचाने के लिए जागरूकता अभियान: फोटो बच्चा गुप्ता

Varanasi , 02 मई (Udaipur Kiran) . आग उगलते पारे और गर्मी से लगातार गिर रहे भूजल स्तर को देख सामाजिक कार्यकर्ता पेयजल सरंक्षण के लिए जागरूकता अभियान में जुट गए हैं. इसमें संत महंत भी पीछे नहीं है. Wednesday को मछोदरी स्थित स्वामी नारायण मंदिर के महन्त प्रेम स्वरूप दास महाराज ने जल सरंक्षण के लिए लोगों से आह्वान किया.

महंत के आह्वान पर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के कार्यकर्ताओं ने मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में जल संरक्षण एंव जल की बर्बादी रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. अभियान में हाथों में खाली घड़ा लेकर जल सरंक्षण के लिए छ़ात्राओं को शपथ दिलाया गया.

  जमीनी विवाद को लेकर महिला का एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास

अभियान में शामिल मुकेश जायसवाल, डॉ अशोक राय, काॅलेज की प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे देश-प्रदेश के कई प्रांत भूमिगत जल की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसका अच्छा खासा असर हमारे जिले में भी दिखने लगा है. लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं इस गंभीर समस्या से निबटने के लिए हम सबको कदम से कदम मिलाकर साथ चलना होगा. आए दिन देखने को मिलता है,कि लोग बेवजह पानी की बर्बादी करते हैं. जबकि पानी उनके जीवन का आधार है. हमें इस मर्म को समझना होगा. जल संरक्षण की ओर एक सकारात्मक पहल करना होगा तथा भावी पीढ़ी के लिए पानी का संचय करना होगा. जल संरक्षण के माध्यम से भावी पीढ़ी को जल संकट से बचाया जा सकता है. हर देश वासियों को यह संकल्प लेना होगा कि वह जल संरक्षण को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे तथा किसी भी स्थिति में शुद्ध पेयजल को बर्बाद नहीं होने देंगे.

  बैटल ऑफ बीझलपुर के शहीदों के नाम यमुना नदी में 81 दीप प्रवाहित कर बलिदान दिवस मनाया

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *