बस्तर लोकसभा-सबसे ज्यादा मतदान 72.81 प्रतिशत बस्तर विधानसभा में

63.41 percent voting till 5 pm in Bastar Lok Sabha seat
बस्‍तर Lok Sabha सीट परशाम 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत मतदान

Raipur, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के पहले चरण के लिए बस्तर Lok Sabha सीट पर मतदान खत्म हो गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार शाम 5 बजे तक बस्तर Lok Sabha में 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.

इसमें अब तक सबसे ज्यादा मतदान बस्तर विधानसभा में 72.81 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 41.62 प्रतिशत हुआ है. अभी कुछ बूथों पर मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्त हुआ.

बस्तर Lok Sabha सीट पर मतदान के दौरान बीजापुर के भैरमगढ़ थाना इलाके में आइईडी ब्लास्ट में जख्मी Central Reserve Police Force का असिस्टेंट कमांडेंट को Raipur के देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल लाया गया. इस घटना में Central Reserve Police Force का एक अन्य घायल जवान बलिदान होने के कारण हेलीकाॅप्टर से जगदलपुर में उतार दिया गया.

  रायगढ़ : निराधार व गुमराह करने वाले हैं भूपेश के आरोप : मुकेश जैन

इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप, कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा समेत 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं. संवेदनशील क्षेत्रों से मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है.

बस्तर लोक सभा सीट पर चुनाव की सबसे खास बात यह रही कि इस सीट पर 102 गांवों में लोगों ने पहली बार अपने ही इलाके में बने मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया. चांदामेटा में भी ग्रामीणों ने पहली बार अपने गांव में स्थापित मतदान केंद्र में वोटिंग की है. जिन गांवों में लोगों ने अपने इलाके में बनें मतदान केंद्र में वोट डाला है. उनमें दंतेवाड़ा के ग्राम मेधापाल, गांव चिकपाल और गांव टेटम, नारायणपुर में ग्राम बागबेडा, ग्राम नेतानार इसके अलावा सुकमा के गांव चिपुरपाल में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग अपने गांव में बने मतदान केंद्रों में किया है.चांदामेटा मतदान केंद्र में 325 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 163 और महिला मतदाताओं की संख्या 162 है.

  विष्णु देव साय के सांसद रहते कराए गए विकास कार्यों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त जारी

Chhattisgarh और ओडिशा के सीमावर्ती इलाके में बसा दरभा विकासखंड का चांदामेटा गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इस गांव में नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप हुआ करता था. साल 2023 में Assembly Elections से पहले सुरक्षा बलों ने चांदामेटा में कैंप खोला था. इसके बाद Collector ने दौरान करने के बाद चांदामेटा को स्कूल की सौगात की. स्कूल के बाद आंगनबाड़ी केंद्र खुला.आज इन्हीं भवनों में पोलिंग कराई गई.बस्तर Lok Sabha क्षेत्र के बीजापुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, कोंटा, सुकमा, नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां वोटिंग का समय तीन बजे तक ही था. वहीं जगदलपुर और बस्तर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग पांच बजे तक हुई है .

  बांसपारा वार्ड में पाइप लाइन लीकेज, पानी के लिए भटक रहे वार्डवासी

(Udaipur Kiran) /केशव शर्मा

Leave a Comment