सुसाइड करने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया

फोटो-25एचएएम-2सुसाइड करने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर सोशल Media  में किया वायरल

ग्राम प्रधान (सरपंच) समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . हमीरपुर जिले में गांव के सरपंच समेत अन्य दबंग लोगों से परेशान होकर एक युवक ने जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखकर सोशल Media में वायरल कर दिया, जिसमें लिखा है कि इंसाफ नहीं दे सकते तो आप सीएम बनने लायक नहीं है. आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई के लिए सीएम से प्रार्थना भी की गई है. Police ने Thursday को मुकदमा दर्ज कर गांव के सरपंच समेत पांच आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है.

हमीरपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के बरेल गांव निवासी छोटू तिवारी उर्फ सुनीत कुमार (22) पुत्र रामअवतार ने गांव के सरपंच और दबंगों के आतंक से परेशान होकर सल्फास की गोलियां खा ली, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन परिजन उसे लेकर नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां हालत नाजुक होने पर युवक को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कालेज झांसी में इलाज के दौरान छोटू तिवारी की मौत हो गई.

  ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

घटना की सूचना पाते ही Police मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शव कब्जे में लेकर Police ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के भाई शीतल तिवारी ने Thursday को बताया कि गांव के सरपंच दिनेश से भाई छोटू का विवाद हुआ था, जिससे परेशान होकर उसने सल्फास खाकर जान दे दी है.

  कन्नौज: भाजपा समर्थक को पीटने के मामले में सपा के 11 नामजद समेत 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज

सुसाइड नोट में दबंगों पर कठोर कार्रवाई के लिए युवक ने सीएम से की थी प्रार्थना

छोटू तिवारी ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाया और उसे सोशल Media में वायरल कर दिया. वीडियो में वह फूट-फूट कर रोया. उसने सीएम से प्रार्थना करते हुए कहा कि गांव के प्रधान दिनेश, राजकुमार, प्रशांत, धनी और आयुष ही उसकी मौत के जिम्मेदार हैं. इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. उसने आत्महत्या से पहले सीएम से प्रार्थना की कि इंसाफ नहीं कर सकते हैं तो आप सीएम बनने लायक नहीं हैं.

  हावड़ा के पंचायत दफ्तर में फायरिंग, उतारनी पड़ी रैफ

सोशल Media में सुसाइड करने का वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज

मझगवां थाना क्षेत्र के बरेल गांव के छोटू तिवारी ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल Media में वायरल किया, फिर उसने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से Police में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने पूरे मामले की जांच के आदेश सीओ को दिए हैं. मृतक के भाई शीतल की तहरीर पर Police ने गंभीर धारा में मामला दर्ज कर Police ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

(Udaipur Kiran) /पंकज/राजेश

Leave a Comment