भदोही पुलिस ने 30 लाख रुपये का पोस्ता दूध बरामद किया

Police की गिरफ्त में आरोपित

10 किलोग्राम पोस्ता के दूध को सुखाकर बनाई जाती अफीम

बैरियर चेकिंग के दौरान Rajasthan के एक व्यक्ति गिरफ्तार

भदोही, 08 मई (Udaipur Kiran) . Bhadohi Police ने बैरियर चेकिंग के दौरान पिट्ठू बैग से गैर कानूनी ढंग से ले जाए जा रहे 10 किलोग्राम से अधिक पोस्ता का दूध बरामद किया है. इसका उपयोग अफीम बनाने में किया जाता है. Police ने इसकी कीमती करीब 30 लाख रुपये बतायी है. यह सफलता संयुक्त रूप से एफएसटी एवं एसएसटी के साथ Police टीम की वजह से मिली है.

  कानपुर: सड़क किनारे मिला युवक का शव

Lok Sabha सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, Police अधीक्षक Bhadohi के निर्देशन पर डॉ0 तेजवीर सिंह, अपर Police अधीक्षक Bhadohi के नेतृत्व में जनपद के रास्ते अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व मादक तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. Tuesday देर रात्रि में प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज व एफएसटी की संयुक्त Police टीम रामपुर गंगा घाट पर लगे बैरियर पर चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय मादक तस्कर मूलाराम (44) पुत्र नंगारम निवासी अकदड़ा थाना बायतु जनपद बाड़मेर Rajasthan को गिरफ्तार किया.

  साढे तीन करोड़ का मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाया गया अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त

Police के अनुसार उसने पिठ्ठू बैग में 10.039 किलोग्राम नाजायज अफीम बनाने के लिए पोस्ता का दूध ले जा रहा था. बरामद पोस्ता का दूध Aurangabad, Bihar से सस्ते सस्ते दाम पर खरीद कर सुखाकर, अफीम बनाकर महंगे दामों पर बेचा करता था. Police नाजायज कारोबार में सम्मिलि दूसरे लोगों की खोज में जुट गयीं है. गिरफ्तार आरोपित को मादक द्रव्य अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

  अररिया में फिरौती के लिए दो युवक का अपहरण, पुलिस ने 18 घंटे के भीतर किया बरामद किया

(Udaipur Kiran) /प्रभुनाथ

/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *