भोपाल, 7 मई (Udaipur…

Bhopal , 7 मई (Udaipur Kiran) . तीसरे चरण में शामिल Bhopal Lok Sabha सीट पर शाम 7 बजे तक 64.25 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है, जबकि 700 पोलिंग बूथ की एंट्री बाकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 65 प्रतिशत के पार पहुंच जाएगा. यदि ऐसा होता है तो पिछले Lok Sabha चुनाव से आगे निकल सकते हैं. 2019 में Lok Sabha सीट पर 65.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जो 61 साल में सबसे अधिक है.

  भिंड: लोकायुक्त ने पटवारी को साढ़े तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Lok Sabha क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 59 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. सबसे ज्यादा 49.90 प्रतिशत मतदान सीहोर विधानसभा में 70.82 हुआ. दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई है. वहीं, दोपहर 3 बजे तक 50.16 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 61.38% मतदान सीहोर विधानसभा में हुआ था. दोपहर एक बजे तक कुल 40.41 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद दोपहर में कई पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा. इक्का-दुक्का वोटर्स ही मतदान करने पहुंचे. इस बीच मंत्री विश्वास सारंग फर्जी वोटिंग की सूचना पर ऐशबाग पहुंचे. यहां एक महिला बिना आईडी के देखी गई. जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.

  जबलपुरः कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से प्राप्त किया जा सकता है अधिक उत्पादन

Bhopal Lok Sabha के कई मतदान केंद्रों पर Tuesday को 9 देशों का प्रतिनिधि मंडल ये देखने के लिए पहुंचा कि मतदान कैसे होता है. इस बीच शहर के कई मतदान केंद्रों पर मतदान की धीमी रफ्तार से मतदाता परेशान हुए. Bhopal संसदीय क्षेत्र में 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 2034 पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ.

  अनूपपुर: अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई, संस्कृति के संरक्षण में संग्रहालय की भूमिका होती है अहम

(Udaipur Kiran) /केशव दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *