भोपालः ऑनलाइन कन्सलटेशन टेली-मेडिसिन के माध्यम से हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

– 29 व्यक्तियों को ऑनलाईन कन्सलटेशन के माध्यम से चर्मरोग संबंधी परामर्श एवं उपचार सुझाया गया

Bhopal , 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति Jabalpurके न्यायाधिपति विवेक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र judge के मार्गदर्शन में Wednesday को केन्द्रीय जेल Bhopal में परिरूद्ध बंदियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं गांधी मेडीकल कॉलेज शासकीय हमीदिया अस्पताल Bhopal के सुगम समन्वय से चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन पाण्डया द्वारा ऑनलाईन कन्सलटेशन टेली-मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. ऑनलाईन चिकित्सकीय परामर्श में 10 दण्डित बंदी, 12 विचाराधीन बंदी, 6 महिला बंदी एवं एक बच्चे सहित कुल 29 व्यक्तियों को ऑनलाईन कन्सलटेशन के माध्यम से चर्मरोग संबंधी परामर्श एवं उपचार सुझाया गया.

  मप्रः मुख्यमंत्री ने प्रख्यात तबला वादक पं. किशन महाराज को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

जिला judge एवं सचिव आरती शर्मा ने बताया कि जेल में परिरूद्ध बंदियों के लिए इस प्रकार की ऑनलाईन कन्सलटेशन टेली-मेडिसिन प्रक्रिया से शीघ्र स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त होना, निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा. प्रधान जिला एवं सत्र judge अमिताभ मिश्र ने आव्हान किया है कि जेल बंदियों के हितार्थ ऑनलाईन स्वास्थ्य कन्सलटेशन टेली-मेडिसिन कार्यक्रम को नियमित किया जाए.

  राजगढ़ः आयशर ट्रक से साढ़े छह लाख से अधिक का गांजा जब्त, एक आरोपित गिरफ्तार

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment