बिहार : भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज-जदयू राज्यसभा सदस्य संजय झा ने किया मतदान

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मतदान के दौरान.

पटना, 07 मई (Udaipur Kiran) . Bihar की पांच संसदीय सीटों झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में Tuesday को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. इन सीटों पर 54 उम्मीदवार में से तीन महिला हैं. 19 उम्मीदवार निर्दलीय तथा 21 विभिन्न दलों से हैं. 14 कैडिडेट बड़ी पार्टियों से चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी सुपौल में वोट डाल है. जबकि जदयू के राज्यसभा Member of parliament संजय झा ने झंझारपुर में मतदान किया है.

  साहसी छात्रा ने छेड़खानी पर मनचले मजनू की चप्पल से जमकर की पिटाई

मधेपुरा में डीएम विजय प्रकाश मीणा ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. वोट देने के बाद उन्होंने फोटो भी खिंचवाई. इसके अलावा झंझारपुर बूथ संख्या 235 मध्य विद्यालय कैथिनियां पर 7.23 बजे तक मतदान नहीं हो पाया है. वीवी पैट में खराबी बताई गई है. पीठासीन पदाधिकारी अम्बुज कुमार ने फोन पर स्वीकारा. जल्द ठीक होने की संभावना जताई जा रही है. मधेपुरा में डीएम विजय प्रकाश मीणा ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. वोट देने के बाद उन्होंने फोटो भी खिंचवाई.

  अररिया के भरगामा में एक तरफा प्यार में युवती की हत्या

झंझारपुर में महागठबंधन की तरफ से वीआईपी उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ तो जेडीयू से रामप्रीत मंडल मैदान में हैं. वहीं, खगड़िया से लोजपा (रामविलास) के राजेश वर्मा तो सीपीआई (एम) के संजय कुमार कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं. वहीं, सुपौल में एनडीए गठबंधन की ओर से जदयू के दिलेश्वर कामैत और आईएनडीआईए की ओर से राजद के चंद्रहास चौपाल आमने सामने होंगे. मधेपुरा में जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव और राजद से कुमार चंद्रदीप मैदान में हैं. इसके अलावा, अररिया में राजद ने शाहनवाज आलम को टिकट दिया है. वहीं, अररिया भाजपा ने प्रदीप सिंह पर भरोसा जताया है.

  पंचतत्व में विलीन हुए कवि हीरा प्रसाद

(Udaipur Kiran) /अनामिका/गोविन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *