चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी, सूचना समन्वय के लिए बीकानेर एज एप व वेब एप्लीकेशन तैयार

चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी, सूचना समन्वय के लिए Bikanerएज एप व वेब एप्लीकेशन विकसित

बीकानेर, 18 नवंबर . Assembly Elections 2023 में नियोजित कार्मिकों के मध्य बेहतर समन्वय, सूचनाएं साझा करने और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल की निर्देशन में Bikanerएज (bikaner edge) नाम से मोबाइल एप तथा वेब एप्लीकेशन तैयार किया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इज आफ डूइंग जनरल इलेक्शन ( bikaner edge) के नाम से विकसित किए गए इस मोबाइल ऐप और वेब एप्लीकेशन में चुनाव में नियोजित समस्त सेक्टर अधिकारियों, पोलिंग पार्टी सदस्यों तथा बीएलओ को जोड़ा गया है. साथ ही वेब एप्लीकेशन के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया पर एकीकृत रूप निगरानी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और जिला निर्वाचन कार्यालय भी जुड़े रहेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ओटीपी आधारित इस एप में लोगिन करने के लिए सेक्टर अधिकारी, पोलिंग पार्टी कार्मिक तथा बीएलओ के फोन पर ओटीपी आएगा . लोगिन कर सभी कार्मिक सूचनाएं अपडेट कर सकेंगे और संबंधित जानकारियां प्राप्त भी कर सकेंगे. रिटर्निंग अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर चुनाव प्रक्रिया की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए वेब एप्लीकेशन के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी.

  बाड़मेर-ऋषिकेश और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 19 मई तक आंशिक रद्द

एप पर अपडेट होगी प्रत्येक मतदान दल के बूथ पर पहुंचने की सूचना

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बूथ पर मतदान दल के पहुंचने की सूचना पीठासीन अधिकारी के मोबाइल से लाइव लोकेशन लेते हुए जीपीएस के जरिए इस एप पर अपडेट हो जाएगी. एप के माध्यम से पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर अपने लिए आवश्यक सामग्री के संबंध में डिमांड भी कर सकती है. मतदान दल के कार्मिक अपने लिए रजाई,बिस्तर, खाने का सामान, पानी इत्यादि की आवश्यकता की जानकारी दे सकते हैं. सम्बंधित आरओ को मतदान कार्मिकों की इन आवश्यकतानुसार सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

आमजन को मिलेगी कतार में खड़े लोगों की संख्या की जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि इस एप के माध्यम से आमजन मतदान दिवस के दिन अपने मतदान केंद्र पर क़तार में लगे लोगों की संख्या के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते हैं. इस सूचना को बीएलओ द्वारा हर एक घंटे में अपडेट किया जाएगा.

सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित किए हैं ऐप्लीकेशन

मतदान प्रक्रिया को एकीकृत और सुगम बनाने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टीम द्वारा यह ऐप्लीकेशन विकसित किया गया हैं. संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र राठौड़ ने बताया कि इस ऐप में पोलिंग पार्टी के पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा बीएलओ को जोड़ा गया है. मतदान दल रवानगी के समय से लेकर पुनः ईवीएम जमा करवाने से जुड़ी समस्त सूचनाएं इस पर साझा की जाएगी. मतदान दल रवानगी स्थल पर बस नम्बर, सेक्टर अधिकारियों को आवंटित क्षेत्र व बूथ तथा रूट चार्ट की जानकारी भी इस एप पर उपलब्ध रहेगी.

  अभयारण्य, नेशनल पार्क व टाइगर रिजर्वों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर अब रोक

ट्रेनिंग शेड्यूल, पीपीटी, वीडियो भी उपलब्ध

राठौड़ ने बताया कि इस एप पर मतदान कार्मिकों को दी जा रही ट्रैनिंग का शेड्यूल, चुनाव सामग्री, पीपीटी, वीडियो भी उपलब्ध है. इस सामग्री का मतदान दल अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी स्थान पर कभी भी उपयोग कर सकते हैं. एप पर एमसीक्यू के माध्यम से मतदान दलों के लिए एक प्रश्न पत्र भी उपलब्ध करवाया गया है, जिसका प्रयोग कर प्रशिक्षण को और प्रायोगिक बनाया गया है.

संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर भी मौजूद

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि एप पर जिला निर्वाचन कार्यालय, प्रशासन, Police सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी इंस्टॉल किए गए हैं. किसी भी मतदान कार्मिक द्वारा आवश्यकता पड़ने पर एप पर दर्ज नम्बर को सीधे कॉलिंग की सुविधा रहेगी.

  चाय बनाते समय आग से झुलसे मां-बेटे की इलाज के दौरान मौत

बीएलओ के लिए अतिरिक्त सुविधा

भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि Bikanerएज एप पर बीएलओ के लिए अतिरिक्त फीचर उपलब्ध करवाया गया है. मतदान दिवस पर मतदान केंद्र के बाहर लाइन में लगे मतदाताओं की संख्या की सूचना भी बीएलओ द्वारा इस एप पर अपडेट की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एप के माध्यम से पोलिंग पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्य की मॉनिटरिंग के साथ आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई भी की जा सकेगी. होम वोटिंग की मॉनिटरिंग भी एप के माध्यम से करवाई जा रही है. होम वोटिंग के दौरान इस ऐप का प्रयोग किया गया, साथ ही सेक्टर अधिकारी की विजिट और उसके द्वारा किए जा रहे कार्य की लाइव मॉनिटरिंग भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि एप के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया,अधिकृत व्यक्तियों की गतिविधियों सहित सम्पूर्ण सूचनाएं एकीकृत रुप से जिला निर्वाचन कार्यालय के निगरानी में रहेंगी.

/राजीव