बिलासपुर रेलवे ने गुदमा-आमगांव सेक्शन से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को किया रद्द

Raipur /बिलासपुर, 21 फ़रवरी . Bilaspur Railwayने दक्षिण पूर्व मध्य Railwayके नागपुर मंडल के गुदमा-आमगांव सेक्शन से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें दुर्ग से गोंदिया, रायगढ़ से गोंदिया, इतवारी से गोंदिया, Bilaspur से इतवारी, टाटानगर से इतवारी जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.वहीं कई गाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं.

Bilaspur Railwayप्रबंधन ने जानकारी दी है कि दक्षिण पूर्व मध्य Railwayमें नागपुर मंडल के अंतर्गत गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग और अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का कार्य किये जाने की वजह से यह निर्णय लिया जा रहा है. जिसकी वजह से 24, 25 फरवरी और 06, 07 मार्च को इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

  कांकेर : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को पार करते हुए देखा गया वन्य प्राणी भालू

इन ट्रेनों का होगा परिचालन होगा प्रभावित –

24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.

24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.

  छत्तीसगढ़ पाॅवर कंपनी की कैशलेस स्वास्थ्य योजना को मध्यप्रदेश व पंजाब की टीम ने सराहा

24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.

24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.

24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया-गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.

24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी.

24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  ओडिशा में बदलाव की बयार : किरण सिंहदेव

25 फरवरी और 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-Bilaspur एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

05 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

24 फरवरी और 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग-गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

इसके अलावा 24 फरवरी और 06 मार्च, 2024 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बालाघाट-नैनपुर-Jabalpur -कटनी के मार्ग से चलेगी.

/केशव शर्मा