मोतिहारी में होमियोपैथिक के जनक डॉक्टर हैनिमैन की मनाई गई जयंती

होमियोपैथ एसोसिएशन के नये पदाधिकारी का स्वागत करते चिकित्सक

-होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया का हुआ चुनाव

-संघ के अध्यक्ष बने doctor एम एम प्रसाद व सचिव doctor धीरज

पूर्वी चंपारण,30अप्रैल (Udaipur Kiran) . होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएमएआई) पूर्वी चंपारण शाखा द्वारा होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ हैनीमैन की 269वी जयंती समारोह पूर्वक शहर के एक निजी Hotel में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 अशोक कुमार एवं मंच संचालन डॉ0 धीरज कुमार ने किया. बतौर मुख्य अतिथि जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0जे.पी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

  पकड़ीदयाल अनुमंडल के दो अलग अलग थाना क्षेत्र से दो अपराधी गिरफ्तार

डॉ.सिंह ने कहा कि डॉ हनीमैन की देन है कि आज होम्योपैथी और होम्योपैथ चिकित्सक दोनों का विकास विभिन्न रोगों को ठीक करने की दिशा तेजी से हो रहा है. चिकित्सा को पठन पाठन करने की आवश्यकता है. इस मौके पर आगामी सत्र 2024-26 हेतु होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया पूर्वी चम्पारण के नये कार्यकारीणी का गठन भी किया गया.

  नौवीं के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत

नये सत्र हेतु डॉ0 एन0 के दास को संरक्षक, डॉ0 एमएम प्रसाद को अध्यक्ष, डॉ0 धीरज कुमार को सचिव, डॉ0 मृत्युंजय कुमार कोषाध्यक्ष, डॉ0 राजेश श्रीवास्तव को केन्द्रीय प्रतिनिधि डॉ0 अशोक कुमार राज्य- प्रतिनिधि संयुक्त सचिव नवेंद्र सिन्हा, डॉ एस सी पुकार, मिडीया प्रभारी डॉ0 ए0 अली व डॉ0 आर0 जायसवाल को बनाया गया. इस अवसर पर कई होम्योपैथ चिकित्सक मौजूद रहे.

  रिश्वत लेकर शराब मामले में आरोपी को छोड़ने के मामले में उत्पाद दारोगा निलंबित

(Udaipur Kiran)

/चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *